इस युवक को कछुए ने याद दिला दी नानी, किस करना पड़ा भारी

एनिमल लवर्स के बारे में तो आपने कई बार सुना, पढ़ा और देखा होगा, कि लोग किस तरह जानवरो की सेवा अपने बच्चे की तरह करते, लेकिन रूस में एक ऐसा एनिमल लवर देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. यहाँ एक शख्स कछुए के साथ खेल रहा था, तभी उसने कछुए को किस कर दिया.
बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक ने अपने पालतू कछुए को किस करने की कोशिश की तो, कछुए ने झट से उसकी जुबान अंदर की ओर खींच लीं, हद तो तब हो गई जब युवक अपनी जुबान को बाहर निकालने की कोशिश कर रह था, लेकिन कछुए ने तब भी उसकी जुबान नहीं छोड़ी और उसकी जुबान काट ली.
इसे भी पढ़े: इस वजह से मीडिया पर बुरी तरह से भड़के ट्रंप, कहा- रद्द करवा दूंगा लाइसेंस
बता दे युवक जब अपनी जुबान को कछुए के मुंह से निकालने की कोशिश कर रहा था तो, कछुआ उतनी ज्यादा मजबूती से उसकी जुबान खींचता जा रहा था. थोड़ी देर बाद दोस्त की सहायता से आदमी को कछुए से छुड़वाया गया. इस पूरी घटना को उसके दोस्त ने अपने अपने मोबाइल में कैद लिया.