अभी अभी: सलमान के खि‍लाफ FIR के बाद जुबैर खान ने रेखा को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा इनके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा

रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट जुबैर खान जिस तरह शो और इस शो के होस्ट को लेकर बयान दे रहे हैं ऐसा शायद ही बिग बॉस के इतिहास में पहले कभी हुआ है. पहली बार कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के बाद सलमान खान के खि‍लाफ इस अंदाज में खड़ा हुआ है.After the FIR against Salman

सलमान के खि‍लाफ FIR दर्ज करवाने के बाद अब जुबैर खान ने शो को लेकर और भी कई खुलासे किए हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, जुबैर ने कहा है कि वह अब इस शो पर वापसी नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि सलमान के साथ बहसबाजी के बाद जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की तब उन्हें शो पर वापसी करने के लिए कहा गया. जुबैर बोले, मैं यहां अपने परिवार और अपने बीवी बच्चों के लिए आया था लेकिन इन लोगों ने सिर्फ गाली गलौज ही दिखाया. अगर मैं चाहता तो मैं भी नेशनल टीवी पर बहुत कुछ बोल सकता था और मैंने बोला भी लेकिन उसे एडिट कर दिया गया.

बॉलीवुड दीवा रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था. रेखा की जिंदगी हमेशा से ही विवादों से घिरी रही है. निजी जिंदगी हो या पेशेवर जिंदगी उन्होंने दोनों में ही काफी संघर्ष किया है. रेखा की जिंदगी में कई किस्से और राज दफन हैं. जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ें कई ऐसे किस्सों के बारे में. अपनी बायोग्राफी में रेखा ने अपनी जिंदगी का एक दर्दनाक वाकया बयां किया. यह दर्द उन्हें महज 15 साल की उम्र में झेलना पड़ा था. यह घटना फिल्म ‘अनजाना सफर’ की शूटिंग के दौरान हुई. दरअसल, एक रोमांटिक गाने के शूट के लिए रेखा सेट पर पहुंची थीं. वहां जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला एक्टर बिस्वजीत ने उन्हें होठों पर किस करना शुरू कर दिया और ये किस 5 मिनट तक चला. कैमरा लगातार रोल होता रहा और डायरेक्टर ने कट नहीं बोला. यूनिट के सदस्य सीटियां मार रहे थे.

इसे भी पढ़े: बिग बोस 11: हितेन को पकड़कर जबरन ‘KISS’ करने लगी शिल्पा, तो घरवाले भी…!

क्विज शो केबीसी के 9वें सीजन में 10वीं पास महिला के साथ अमिताभ बच्चन के सवाल-जवाब का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर 50 लाख के उस सवाल को शेयर किया गया है जिसे शो के दौरान एकमहिला प्रतिभागी से पूछा गया था. महिला ने इस सवाल का जवाब तपाक से दिया. अमिताभ के पूछने पर उसने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात में उसने इस बारे में सुना था. वह सवाल क्विट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा था. आपको बता दें कि शनिवार को aajtak.in ने सवाल-जवाब के इस इंसीडेंट को लेकर स्टोरी ब्रेक की थी. ट्विटर पर बीजेपी के कुछ सीनियर नेताओं ने भी रीट्वीट किया है. बीजेपी का ये स्टेटस वायरल हो रहा है.

जाने-माने टीवी डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है. 6 अक्टूबर को उनके बाथरूम में स्लिप होने की खबर आई थी. इसके बाद उन्हें वसाई ईस्ट के IASIS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें दो बार स्ट्रोक आया था. बता दें कि तलत ने 12 टीवी सीरीज डायरेक्ट की हैं. इनमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना, ख्वाहिश, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना, ताकत शामिल हैं. इतना ही नहीं टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे.

कंगना-रितिक कंट्रोवर्सी में बीते कुछ दिनों से लगातार नये-नये मोड़ सामने आ रहे हैं. इस मामले में रितिक के चुप्पी तोड़ने के बाद से बॉलीवुड सेलेब भी इस मुद्दे पर उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में रितिक से भी काफी कुछ और कहने-सुनने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन मंगलवार सुबह रितिक ने ट्विटर पर दो पेज का एक और लेटर लिखकर बता दिया है कि वह अब और कुछ नहीं कहेंगे. इस लेटर में उन्होंने लिखा है, ”ये पोस्ट मैं उन मीडिया हाउसेस के लिए लिख रहा हूं, जहां से मुझे लगातार इंटरव्यूज के लिए रिक्वेस्ट आ रही हैं. मैं दो इंटरव्यू दे चुका हूं. मैं उन लोगों से माफी चाहूंगा जिन्हें मैं अब इंटरव्यू नहीं दे सकूंगा. मैं अब इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता हूं. मुझे काफी दबाव की परिस्थतियों में अपना पक्ष रखना था, वो मैं कर चुका हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button