UP: नशे में किया लड़की ने होटल में पुलिस के सामने ऐसा तमाशा, बाद में सामने आया ये बड़ा राज़

मेरठ.यहां पुलि‍स ने सोमवार की रात एक होटल में हंगामे की सूचना पर दो बहनों को हिरासत में लिया। थाने पहुंचकर लड़की ने आरोप लगाया कि शराब पि‍लाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। लड़की ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
UP: नशे में किया लड़की ने होटल में पुलिस के सामने ऐसा तमाशा, बाद में सामने आया ये बड़ा राज़

धोखे से होटल में बुलाकर पि‍लाई शराब, किया गैंगरेप

– लड़की थाना इंचौली क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि सोमवार शाम उसे प्रशांत और आकाश ने धोखे से होटल ऑल इज वेल बुलाया और शराब पिलाई।
– शराब के नशे में आरोपियों ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया।
– पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रात में ही पीड़ित युवती का मेडिकल कराया गया।

पुलिस के सामने भी देती रही गालियां

– युवती शराब के नशे में थी। पुलिस जब उसे और उसकी बहन को लेकर मेडिकल जांच के लिए डि‍स्ट्रि‍क्ट हॉस्पिटल लेकर जाने लगी तो वह भद्दी गालियां देनी लगी।
– युवती की गालियां सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। किसी तरह युवती को संभाल कर वहां से ले जाया गया।
– थाना मेडिकल प्रभारी सतेंद्र के मुताबिक, सूचना मिली थी कि शराब के नशे में एक युवती होटल में हंगामा और तोड़फोड़ कर रही है।
– पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां युवती काउंटर के पास मौजूद थी, उसके हाथ से खून बह रहा था। काफी सामान टूटा पड़ा था।

इसे भी देखें:- …तो घट गया गुजरात में पेट्रोल-डीजल पर VAT, अब मिलेगा सिर्फ इतने दाम में

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

– युवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
– सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी के मुताबिक, तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
– युवती ने रेप का आरोप लगाया है, उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि रेप हुआ या नहीं।
– सीओ का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में होटल का रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button