सोलह श्रृंगार में पत्नी कर रही थी इंतजार, गर्लफ्रेंड से मिलना ज्यादा जरूरी समझा पति, फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा

सोलह श्रृंगार में करवाचौथ की पूजन की तैयारी रही पत्नी घर पर पति का इंतजार कर रही थी। लेकिन उसे हादसे में पति की मौत होने की खबर लगी। अस्पताल पहुंची पत्नी की हालत देख लोगों की आंखें भर आई। युवक की पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों ने ही करवा चौथ का व्रत रखा था। दोनों ही उसे घर बुला रहीं थीं। वह पहले गर्लफ्रेंड को चेहरा दिखाने जा रहा था और यह हादसा हो गया।

यहां लिंक रोड पर रविवार की देर रात अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे एक युवक की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान गीतांजलि बार के मालिक कल्लू सोनकर के छोटे बेटे रवि सोनकर के रूप में की गई। घटना की जानकारी मृतक की GF ने ही परिजनों को दी। और ऑटो से रवि की गर्लफ्रेंड अपनी सहेली के साथ पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद शव को कार से निकाला अौर हॉस्पिटल लाया गया।

सीनियर छात्र की छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा ने कॉलेज में ही की खुदकुशी

रवि बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती का रहने वाला था। जब परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां रवि की गर्लफ्रेंड की पहुंचने की सूचना मिली तो वो भड़क गए।

उन्होंने हंगामा किया। उनका कहना था कि गर्लफ्रेंड के कारण ही रवि की जान गई है। रवि के दो छोटे बच्चे भी हैं।
‘लड़की ने उसे अपनी जाल में फंसा रखा था’

रवि की भाभी नीतू सोनकर ने कहा न्यू रानीकूदर की युवती से उसका लव अफेयर था। शादी के बाद घरवाले रवि को मना करते थे, लेकिन वह मिलना नहीं छोड़ता था। लड़की ने उसे अपनी जाल में फंसा रखा था। इसलिए रविवार को करवा चौथ के दिन भी गर्लफ्रेंड के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो गया।

गर्लफ्रेंड ने फोन कर हमलोगों को जानकारी दी कि रवि के साथ घटना घटी है, आपलोग हॉस्पिटल पहुंचे। इसके बाद घरवाले हॉस्पिटल आए।
नीतू ने कहा रवि को उसकी गर्लफ्रेंड ने मरने की धमकी देकर बुलाया था। इस कारण बार से निकलने के बाद पहले घर नहीं आकर उसके यहां जा रहा था और हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button