अभी-अभी: हिना खान ने BIG BOSS को लेकर दिया ये बड़ा बयान, हर साल आता है…

टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 1 अक्बूटर से छोटे पर्दे पर शुरू होने वाला है. रोजाना शो को लेकर नई अपडेट आती रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से घर-घर में पॉपुलर हुई अक्षरा यानि हिना खान भी शो में हिस्सा लेंगी. इस पर चुप्पी तोड़ते हुए हिना ने खबर को गलत बताया है.

अभी-अभी: हिना खान ने BIG BOSS को लेकर दिया ये बड़ा बयान, हर साल आता है...

हिना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि वे बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं. उन्होंने कहा, मेरे बिग बॉस शो करने की खबर पूरी तरह गलत है. मुझे नहीं पता कहां से ऐसी खबरें आती हैं. इस शो के लिए मुझे हर साल अप्रोच किया जाता है, लेकिन मैंने हमेशा यह ऑफर ठुकराया है. इस बार भी मेरा यह शो करने का कोई प्लान नहीं है. इसके बावजूद अगर मुझे मेकर्स का ऑफर आएगा तो मैं उन्हें मना कर दूंगी.

खबरें थीं कि बिग बॉस के मेकर्स ने हिना को शो का हिस्सा बनाने के लिए भारी रकम ऑफर की थी. लेकिन हिना ने शो करने की कोई इच्छा नहीं जताई. अगर हिना यह शो करतीं तो वह ये रिश्ता क्या कहलाता है से इसे करने वाली तीसरी एक्टर होतीं. बता दें., पिछले सीजन में रोहन मेहरा और करन मेहरा सलमान के शो में हिस्सा ले चुके हैं. उस दौरान हिना रोहन मेहरा को सपोर्ट करने के लिए शो में बतौर गेस्ट नजर आई थीं.

इन्हें भी देखें:- अभी-अभी: राखी सावंत ने मीडिया के सामने खोले हनीप्रीत के ये बड़े छिपे हुए सारे राज…

आजकल हिना खान खतरों के खिलाड़ी शो-8 में नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि हिना जल्द ही कलर्स चैनल के एक शो में नजर आएंगी जिसे रश्मि शर्मा प्रोड्यूस करेंगी. इसमें टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा सेक्स वर्कर का किरदार निभाती हुई नजर दिखेंगी. हालांकि रश्मि शर्मा के शो के बारे में पूछे जाने पर हिना ने कोई कमेंट नहीं किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button