LIVE INDvAUS: विराट-रहाणे ने संभाली पारी, चौके से भारत के पूरे हुए…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है। अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को कुछ संभाला है। दोनों ने स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया है।

भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत को रोहित शर्मा के रूप में 19 रन पर पहला झटका लगा था। नाथन कूल्टर नाइल ने अपनी ही गेंद पर रोहित का शानदार रिफ्लेक्शन कैच लिया। रोहित 14 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। रहाणे का साथ देने कप्तान विराट कोहली आए। ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए ये मैच बहुत खास है, वो अपना 100वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।
भारत ने सीरीज का पहला मैच चेन्नई में जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच के साथ ही सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी। कोलकाता में लगातार दो दिन बारिश के चलते दोनों ही टीमें प्रैक्टिस नहीं कर पाई हैं। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
प्लेइंग इलेवनः
भारतः
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कैप्टन), मनीष पांडे, केदार जादव, एम एस धौनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मार्कस स्टॉयनिस, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिन्स, केन रिचर्ड्सन।





