लड़कियों को पसंद आते है इस टाइप के लड़के

girl-looking-at-boy-in-class_574379492dbd3महिलाओं में सलमान खान और शाहिद कपूर जैसे हैण्डसम और सेक्सी दिखने वाले युवकों का क्रेज़ तो होता है परन्तु एक अध्ययन से पाया गया है कि जब बात प्यार और रिश्ते की होती है तो वह इन सेक्सी दिखने वाले युवकों से ज़्यादा तरजीह वह उन युवकों को देती हैं जो बौद्धिक प्रवृत्ति के होते हैं. 

अतः उनका अपने विषय या रूचि के प्रति दिलचस्पी का कोई ठिकाना नहीं होता.3,000 महिलाओं पर किए गए एक सर्वेक्षण के अध्ययन से पाया गया है कि लगभग 75% प्रतिशत महिलाएं उन पुरुषों के प्रति अधिक आकर्षित होती हैं जो टेक्नोलॉजी और गैजेट्स में रूचि रखते हैं बजाय उनके जो दिन में तीन घंटा अपने आपको फिट रखने में व्यतीत करते हैं.

इस सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि दस में से एक महिला को वह पुरुष ज़्यादा आकर्षित करते हैं जो घर का कार्य करने से ज़्यादा उनके गैजेट्स रिपेयर करने में उनकी मदद करे. बीस में से एक महिला ने यह ज़ाहिर किया कि वह उस व्यक्ति के साथ डेट पर जाना नहीं पसंद करेगी जो उन्हें यह महसूस कराए कि ‘वह किसी काम का नहीं, इससे बेहतर है मैं खुद ही कार्य कर लूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button