सुष्मिता सेन की बेटी, 18 साल में कुछ ऐसा बदला लुक

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी ने हाल ही में अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। एक्स मिस यूनिवर्स के लिए ये दिन काफी खास था। क्योंकि, 18 साल पहले एक लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने अपनी पहली बेटी कोगोद लिया था। जी हां, रेनी सुष्मिता की गोद ली हुई बेटी है। लेकिन वो उसे अपनी जान से ज्यादा प्यारी हैं और रेनी भी अपनी मम्मी पर जान छिड़कती हैं। वो न सिर्फ अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं बल्कि मम्मी सुश की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं।

Sushmita Sen, Renee, Renee hot photos, Sushmita Sen’s daughter

संजय दत्त बोले- मौजूदा समय में डरावना है ये पल

रेनी की कई फोटोज इन दिनों वायरल हो रही हैं, जिसमें वो स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि एक्स मिस यूनिवर्स की ये बड़ी बेटी अब ग्रो हो चुकी हैं और एक खूबसूरत लेडी बन गई हैं। फिलहाल रेनी अपनी पढ़ाई में बिजी हैं। चर्चा है कि दूसरी स्टार डॉटर्स की तरह वो भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक सुश ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

रेनी के बाद सुष्मिता ने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को साल 2010 में गोद लिया था। दोनों बेटियों के साथ सुश की केमिस्ट्री काफी स्ट्रॉन्ग हैं। तीनों मां-बेटी अक्सर साथ में हॉलीडे ट्रिप्स पर जाते हैं। सुश अपनी बेटियों को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं और उनका पूरा ध्यान रखती हैं। इन फोटोज में आप साफ देख सकते हैं कि उन्हें अपनी डॉटर्स से कितना प्यार है।

Sushmita Sen, Renee, Renee hot photos,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button