Paytm अब बेचेगा इंश्योरेंस प्रोडक्ट, 3 साल के लिए मिलेगा लाइसेंस…
पेटीएम पेमेंट बैंक को इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने का लाइसेंस मिल गया है। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन को कॉर्पोरेट एजेंसी का तीन साल के लिए लाइसेंस दिया है।
अब पेटीएम लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट अपने मोबाइल वॉलेट पर बेच सकेगा। पेटीएम ने लाइसेंस मिलने के बाद अनिल गुप्ता को इस बिजनेस के लिए प्रिंसिपल ऑफिसर नियुक्त किया है।
WhatsApp बिजनेस टूल की शुरुआत, इसमें USERS का होगा फायदा
रिलायंस जियो और एयरटेल पेंमेंट बैंक को भी दिया लाइसेंस
इरडा ने रिलायंस जियो और एयरटेल पेमेंट बैंक को भी लाइसेंस दे दिया है, लेकिन अभी बिजनेस शुरू करने के लिए अनुमति नहीं मिली है। इरडा के नियमों के मुताबिक एक कॉर्पोरेट एजेंट तीन लाइफ इंश्योरेंस, तीन जनरल इंश्योरेंस और तीन हेल्थ इंश्योरेंस बेच सकती हैं। फिलहाल 400 कॉर्पोरेट एजेंट्स हैं, जिन्हें इरडा की तरफ से इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने का लाइसेंस मिला हुआ है।