बॉलीवुड को मिल गई है सबसे बोल्ड हीरोइन! देखें फोटोज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ के लिए चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। नवाज पर तो सबकी नजर है लेकिन फिल्म की हीरोइन शोभिता धुलीपाला की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। शोभिता की ये पहली फिल्म है इसके बावजूद लगता है कि वो फिल्म रिलीज होने के बाद बड़ी-बड़ी बोल्ड हीरोइनों की छुट्टी कर देंगी। उनकी तस्वीरें देख आप भी इस बात को मानेंगे।
sobhita_1463831001
शोभिता मॉडलिंग की दुनिया में काफी समय से हैं, वो 2014 में किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं।
sobhita_1463831131

शोभिता का कहना है कि वो अपने बॉलीवुड डेब्यू से खुश हैं। इस खुशी की वडजह नवाज हैं।

sobhita_1463831324

शोभिता का कहना है कि वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म करके बेहद खुश हैं। नवाज को वे बेहतरीन एक्टर कहती हैं, जो किसी को भी बेहतर करने को प्रेरित करते हैं।

sobhita_1463831387

शोभिता रमन राघव के निर्देशक से भी काफी खुश है। उनका कहना है कि अनुराग से उन्होंने बहुत सीखा है।

 sobhita_1463831529
शोभिता आन्ध्र प्रदेश की हैं, लेकिन अब वो देश भर में फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम बनना चाहती हैं।
sobhita_1463831895

‘रमन राघव2.0’ से फिल्मी सफर शुरू करने जा रहीं शोभिता धुलीपाला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button