ये वो 5 फिल्मे जो बोल्ड सीन से है भरी, इन फिल्मों में सच में हुआ था गन्दा…

आज के समय में बॉलीवुड फिल्मो में बोल्ड सीन का होना अब आम बात हो गई है. ज्यादातर फिल्मों में अब एक्ट्रेस का बोल्ड सीन जरूर होता है, लेकिन बंगला फिल्मों में बोल्ड सीन के सामने बॉलीवुड फिल्मे कुछ भी नहीं हैं. जी हां आज हम आपको बोल्ड सीन से भरी 5 ऐसी बांग्ला फिल्मों (five bangladeshi movies) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी फॅमिली के साथ नहीं देख सकते हैं.These 5 films that are filled with bold scenes

बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री का सच (five bangladeshi movies):

1- राजकाहिनी (2015):

  • बता दें कि डायरेक्टर श्रीजित मुखर्जी की फिल्म ‘राजकाहिनी’ में काफी बोल्ड सीन्स हैं.
  • जिससे ये फिल्म सिर्फ फॅमिली के साथ नहीं देखी जा सकती है.
    • आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय की है.
    • वहीँ ये फिल्म बॉर्डर के बीचोंबीच बने एक कोठे पर बनी हुई है.
    • इसिलए इस फिल्म में कई सारे बोल्ड सीन हैं.

    2- ख्वातो (2016):

    • इस फिल्म के डायरेक्टर डायरेक्टर कमलेश्वर मुखर्जी हैं.
    • आपको बता दें कि इस इरोटिक थ्रिलर फिल्म की स्टोरी एक नॉवेलिस्ट निरबेद लाहिरी पर बेस्ड है.
      • जो एक महिला के साथ नाजायज संबंधों पर आधारित है.
      • वहीँ इसमें बोल्ड सीन की भरमार है.

      3- चत्रक (2001):

      5

      • जिसकी वजह से इस फिल्म को लेकर हंगामा मच गया था.

      4- कॉस्मिक सेक्स (2014):

      • बता दें कि अमिताभ चक्रवर्ती के डायरेक्शन में बनी बंगाली फिल्म ‘कॉस्मिक सेक्स’ 2015 में रिलीज हुई थी.

      6

      • आपको बता दें कि ये फिल्म फिल्म ऑडियंस के लिए उम्मीद से ज्यादा न्यूडिटी और सेक्स परोसती है.
      • वहीँ इसमें कई जगह फिल्म के स्टार्स ने सीन में जान डालने के लिए रियल सेक्स किया है.

      5- फैमिली एलबम (2015):

      • आपको बता दें कि ये फिल्म तो बोल्ड कंटेंट से भरी पड़ी है.

      7

      • इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मां को उसकी लेस्बियन डॉटर की जवानी खोने के डर लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button