सड़क हादसे में दो एक्टर्स की हुई दर्दनाक मौत, शूटिंग के बाद…

मुंबई। मुंबई-अहमदनगर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे ने दो टीवी एक्टर्स समेत एक अन्य की लोगों की जान ले ली है। पालघर में शनिवार को टीवी एक्टर्स शूटिंग के बाद गुजरात स्टूडियो से मुंबई लौट रहे थे, उसी दौरान हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर से उनकी कार जा टकराई, जिसके बाद मौके पर ही दो एक्टर्स और एक स्पॉट ब्वॉय की मौत हो गई।

सड़क हादसे में दो एक्टर्स की हुई दर्दनाक मौत, शूटिंग के बाद वापस आ रही थी मुंबई

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे तक नहीं बचे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड कितनी तेज थी। टक्कर के बाद तीनों की बॉडी कार में ही फंस गई, जिसके बाद गैस कटर से काटकर कर बाहर निकाला गया।

हर रात सोने से पहले यह काम जरूर करती हैं जरीन खान, जान दंग रह जाएंगें आप

दोनों ही एक्टर्स कलर्स चैनल के धार्मिक सीरियल ‘महाकाली-अंत ही आरंभ है’ में लीड रोल प्ले कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, टीवी एक्टर गगन कांग (38) और अरजीत लवानिया (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उन दोनों के साथ एक स्पॉट ब्वॉय भी था जिसकी भी उसी वक्त मौत हो गई।

पद्मावती के लिए तैयार हुए सलमान और ऐश्‍वर्या, लेकिन…!

पुलिस के मुताबिक, तीनो गुजरात के उमबेरगांव से शूटिंग खत्म कर मुंबई अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान हाईवे पर उनकी कार एक ट्रेलर से जा टकराई। पुलिस की माने तो कार की स्पीड 100 kmph से भी ज्यादा थी।

आपको बता दें कि गगन ‘महाकाली-अंत ही आरंभ है’ नामक सीरियल में ‘इंद्र’ और अरजीत ‘नंदी’ का रोल प्ले कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, बैक सीट पर बीयर के कई केन और नमकीन के पैकेट मिले है लेकिन अभी पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि एक्टर्स ने शराब पी थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button