शादीशुदा आदमी से था इस एक्ट्रेस का अफेयर, क्या आप जानते हैं इस एक्ट्रेस को

बॉलीवुड की ‘हवा-हवाई गर्ल’ श्रीदेवी 54 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 13 अगस्त, 1963 को शिवकाशी (साउथ) में हुआ था। फिल्म जूली (1975) से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में एंट्री करने वाली श्रीदेवी ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है। हालिया रिलीज फिल्म मॉम में उनकी दमदार एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। बीटाउन की इस चर्चित एक्ट्रेस का करियर जितना उतार-चढ़ाव रहा। उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प थी। श्री के बर्थडे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़ा ऐसा ही दिलचस्प किस्सा।

शादीशुदा आदमी से था इस एक्ट्रेस का अफेयर, क्या आप जानते हैं इस एक्ट्रेस को

ये खबर आपके लिए शॉकिंग हो सकती है, लेकिन ये पूरी तरह से सच है। जिसका खुलासा बोनी कपूर की एक्स वाइफ मोना कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था। दरअसल, उस वक्त श्रीदेवी मिथुन चक्रवर्ती को डेट कर रही थीं और उन्हें अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए ही श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी बांधी थी। क्योंकि, मिथुन को इस बात की भनक लग चुकी थी कि श्रीदेवी बोनी के क्लोज हो रही हैं। इस वजह से बोनी और मिथुन के बीच भी दूरियां आई थीं। इसलिए श्रीदेवी बोनी को राखी बांधने के लिए तैयार हो गईं। तब श्रीदेवी ने मिथुन से यह भी कहा था कि उनके और बोनी के बीच कुछ भी नहीं चल रहा। 

sridevi birthday, boney kapoor

श्रीदेवी से मिथुन का अफेयर 1984 में फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ के सेट पर शुरू हुआ। उस वक्त मिथुन शादीशुदा थे। उन्होंने एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि 1985 में श्रीदेवी ने मिथुन से गुपचुप शादी की थी, लेकिन योगिता ने इस शादी का कड़ा विरोध किया। उस वक्त तक श्रीदेवी भी बोनी के करीब आ गई थीं। इसलिए मिथुन और श्री ने कभी लोगों के सामने अपने रिश्तेपर खुल के बात नहीं की और 1988 में दोनों अलग हो गए।

श्रीदेवी जब फिल्मों में नई-नई आई थी तो बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर ने उन्हें सहारा दिया और अपने घर में रखा। दोनों बहुत अच्छी दोस्त भी बन गई थीं। लेकिन मिथुन से ब्रेकअप होने के बाद श्रीदेवी को बोनी कपूर के करीब आ गईं और वक्त के साथ सबकुछ बदल गया। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मोना ने कहा था, ‘कुछ सही करने का कोई मतलब नहीं था, क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट थी। जिस वजह से बोनी और मेरा 19 साल का रिश्ता खत्म हो चुका था।’

ये भी पढ़ें: सनी के नए आइटम नंबर के शूट की तस्वीरें हो रही हैं वायरल!

साल 1996 में बोनी और श्रीदेवी ने एक मंदिर में शादी कर ली थी। जिसके बाद श्रीदेवी को घर तोड़ने वाली एक्ट्रेस जैसे कई नाम मिले थे। बोनी की पहली शादी से दो बच्चे अर्जुन और अशुंला कपूर हैं। एक इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया था कि उनके और Shridevi के बीच के रिश्ते कभी सामान्य नहीं हो सकते। श्रीदेवी सिर्फ उनके पिता की पत्नी हैं और उनकी मां सिर्फ मोना कपूर ही हैं। बता दें मोना कपूर का साल 2012 में मुंबई में निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button