UP बोर्ड की 80% मूल्याकांन की प्रक्रिया पूरी हुई अब रेड जोन की वजह से जुलाई तक आएगे नतीजे

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 23 मई तक बोर्ड परीक्षा की 80 प्रतिशत से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है.

बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ग्रीन और ऑरेज जोन में मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन रेड जोन में अभी भी मूल्यांकन की प्रक्रिया होना बाकी है.

“ग्रीन जोन में, 57,11,692 (99.80%) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है, ऑरेज जोन में 1,28,37,725 (95.67 प्रतिशत) और रेड जोन में 47,19,122 (52.39 प्रतिशत) है. कुल 2.32 करोड़ (2,32,68,539) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है, इस प्रकार पेपर चेकिंग प्रक्रिया का 82.66 प्रतिशत पूरा हो गया है.

“उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 में से 19 ग्रीन जोन जिलों में और 19 ऑरेज जोन जिलों में से 19 में पूरा किया गया है. इस प्रकार, राज्य के 75 में से 38 जिलों में मूल्यांकन अब तक पूरा हो चुका है.

रेड जोन में मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी, जबकि ऑरेंज जोन में 12 मई से, और 5 मई से ग्रीन जोन में शुरू हो गई थी. यूपी बोर्ड उम्मीद कर रहा है कि मूल्यांकन प्रक्रिया मई के अंत तक पूरी हो सकती है और परिणाम जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं.

बता दें, यूपी बोर्ड ने 6 मार्च को परीक्षा समाप्त की थी. बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र (56,07,118) उपस्थित हुए थे.

Back to top button