
जीआेनी भारत में नया फ्लैगशिप र्इलाइफ-र्इ8 8 अक्टूबर को लाॅन्च करने जा रहा है। चीन में इसे पहले ही लाॅन्च किया जा चुका है।
फोन की खास बात इसका 24 MP का रियर कैमरा है जिसमें आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन आैर ट्रू-टोन फ्लैश मौजूद है। इसमें 8MP फ्रंट कैमरा भी है जिससे उच्च क्वालिटी के वीडियो रिकाॅर्ड किए जा सकते हैं।
जिओनी एलाइफ ई8 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 6 इंच की क्यूएचडी (एचडी से चार गुना बेहतर) क्वालिटी वाली डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रिजाॅल्यूशन 2560*1440 पिक्सल है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए इस जिओनी एलाइफ ई8 में 2 गीगाहर्त्ज आॅक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3जीबी रैम आैर 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं जिसे 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ओएस पर काम करता है तथा जिओनी के अमिगो यूजर इंटरफेज से लैस है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
चीन में जीआेनी र्इलाइफ र्इ8 की कीमत भारतीय रुपए में तकरीबन 41 हजार रुपए है। भारत में इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोर्इ घोषणा नहीं की गर्इ है।