गुवाहाटी में नीलामी मे 75 हजार रुपये प्रति किलो बिकी चाय, कंपनी ने दी जानकारी

दिसपुर। असम के गुवाहाटी में हुई चाय की नीलामी में खास किस्म की चाय 75 हजार रुपये प्रति किलो नीलामी में बिकी। ये कीमत अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऑक्शन की प्रक्रिया गुवाहाटी टी सेंटर में पूरी की गई। नीलामी में मनोहारी गोल्ड स्पेशिलिटी चाय की बोली 75 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से लगी। इस बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी दी गई।

गुवाहाटी टी ऑक्शन बायर्स एसोसिएशन के सचिव दिनेश बिहानी के मुताबिक साल भर के लंबे अंतराल के बाद जीटीएसी फिर से मनोहारी गोल्ड स्पेशिलिटी चाय बेच सकेगी। आज दुनिया जहां कोरोना संक्रमण के कारण त्राहिमाम कर रही है।

वहीं, असम में इतनी महंगी कीमत पर चाय की नीलामी हैरान करने वाली है। बताया जाता है कि मनोहारी टी एस्टेट ने कड़ी मेहनत के बाद बीते सितंबर में ही खास चाय तैयार की थी। इसको बेचने के लिए जीटीएसी ने नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया। जीटीएसी असम की खास चाय को प्रमोट करने वाली संस्था है।

Back to top button