2 करोड़ कर्मचारियों के खाते में पहुंचे 73 हजार करोड़ रुपये, तुरंत चेक करें अपना अकाउंट

दिसंबर 2020 तक नौ महीने में संगठित क्षेत्र के करीब 2 करोड़ कर्मचारियों ने अपने रिटारमेंट फंड से 73,000 करोड़ रुपये निकाले हैं. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से निकलने वाली यह रकम कोविड-19 संकट के असर को दर्शाती है. वित्त वर्ष 2019 के लिए EPFO के सालाना रिपोर्ट की तुलना में देखें तो पूरे साल के लिए 1.637 करोड़ क्लेम्स में 81,200 करोड़ रुपये का सेटलमेंट हुआ है. एक रिपोर्ट में कुछ आंकड़ों के आधार पर कहा गया है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहता है तो वित्त वर्ष 2020-21 में 2.65 करोड़ क्लेम्स के जरिए कुल 97,700 करोड़ रुपये का सेटलमेंट का पूरा किया जा सकता है.

अप्रैल-दिसंबर 2020 के बीच कुल अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने वाले कुल सब्सक्राइबर्स में से करीब 30 फीसदी ने कोविड-19 एडवांस के जरिए पैसा निकाला है. सरकार ने एक स्पेशल विंडो के तहत संगठित कर्मचारियों को छूट दी थी कि वे अपनी कुल बचत का 75 फीसदी या तीन महीने की सैलरी के बराबर की रकम निकाल सकते हैं. तीन महीने की सैलरी में उनका बेसिक, और महंगाई भत्ता शामिल था.

मिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि 50.68 लाख वर्कर्स ने सीधे ईपीएफओ से ही कोविड-19 एडवांस लिया. जबकि, 4,19,762 लोगों ने ईपीएफ एग्जेम्पटेड ट्रस्ट के जरिए अपना पैसा निकाला है. कुल मिलाकर देखें तो 31 दिसंबर तक करीब 61 लाख सब्सक्राइबर्स ने 18,290 करोड़ रुपये अपने प्रोविडेंट फंड से निकाला है.


किन वजहों से निकाले गए ये पैसे
ईपीएफओ द्वारा एक लेटर के जरिए सेंट्रल बोर्ड ट्रस्टीज (CBT) को दी गई जानकारी से पता चलता है कि इन सभी 2 करोड़ सेटलमेंट के कारण में प्रमुख तौर पर ‘फाइनल सेंटलमेंट’, ‘डेथ इंश्योरेंस’ और ‘एडवांस क्लेम्स’ रहे हैं. हालांकि, कोविड संबंधित विड्रॉल के अलावा ईपीएफओ द्रारा कोई दूसरे विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि जब कोई ईपीएफओ सब्सक्राइबर रिटायर होता है या वो कुछ महीनों के लिए बेरोजगार रहने के बाद अपना पूरा पैसे निकाल लेता है तो इसे फाइनल सेटलमेंट कहते हैं. अगस्त तक करीब 2.1 करोड़ सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. 2019-20 के दौरान भारत में कुल 8.6 करोड़ सैलरीड जाब्स थे. पिछले सितंबर में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट से पता चलता है कि अगस्त 2020 में यह संख्या घटकर 6.5 करोड़ पर आ गई.

क्या है इसका मतलब?
पीएफ क्लेम सेटलमेंट के इन आंकड़ों से एक तरफ यह स्पष्ट हो जा रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कितनी तत्परता से अपने सब्सक्राइबर्स को सपोर्ट किया है. दूसरी तरफ ये आंकड़े कोरोना काल में सैलरी प्राप्त करने वाले वर्ग की वित्तीय समस्या के तरफ भी इशारा करता है. ईपीएफओ ने सीबीटी को लिखे गए लेटर में कहा है, ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड-19 पीएफ एडवांस के अंतर्गत 31 दिसंबर 2020 तक 56.79 लाख क्लेम्स में 14,310.21 करोड़ रुपये निकाले गए हैं.

Back to top button