61 संदिग्ध आतंकी को तुर्की के इस्लामिक स्टेट में किया गया गिरफ्तार

तुर्की पुलिस ने पूर्वी एरजूरम और उत्तर पश्चिमी बुर्सा प्रांत में रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 61 संदिग्धों को गिरफ्तार किया. सरकार संचालित अनाडोलू एजेंसी ने यह जानकारी दी. एरजूरम प्रांत में वरिष्ठ आईएस सदस्यों समेत कुल 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और अभियान के दौरान कई हथियार भी जब्त किए गए.  इस्लामिक स्टेट

आतंकी समूह के खिलाफ अभियान एरजूम के मुख्य सार्वजनिक अभियोजक के कार्यालय द्वारा चलाया गया. बुर्सा प्रांत में पुलिस के आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान 39 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्धों में दो अजरबैजान और 28 सीरिया के थे.

इसे भी पढ़े: महिलाओं को सऊदी अरब में मिला ये बड़ा तोहफा, अब महिलाए भी जा सकेगी…

पुलिस ने शनिवार को इस्तांबुल में आतंकवादी हमले की योजना बना रहे दो महिलाओं सहित चार आईएस संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. बम स्क्वाड ने बाद में संदिग्धों की कार में पाए गए उपकरणों में दो नियंत्रित विस्फोट किए.

Back to top button