रूस: US के 60 राजनयिकों को करेगा बर्खास्त

रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने के आरोप में अमेरिका और रूस के बीच तनातनी जारी है। इसी क्रम में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि उनका देश जल्द ही अमेरिका के 60 राजनयिकों को बर्खास्त करेगा। रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी राजदूत को इस जवाबी कार्रवाई के बारे में जानकारी दे दी गई है।

लाहौर HC ने आतंकी हाफिज के JUD को बताया परोपकारी संगठन

साथ ही, कहा कि रूसी राजनयिकों की संख्या जितने ही अमेरिकी राजनयिकों को निकाला जाएगा। इसके साथ ही सेंट पीटर्सबर्ग के अमेरिकी कांसुलेट जनरल के कामकाज की अनुमति को खारिज किया जा रहा है। इससे पहले, अमेरिका ने 60 रूसी राजनयिकों को देश से निकलने का ऐलान किया था। साथ ही सिएटल स्थित रूसी कांसुलेट को बंद करने को कहा गया था।

Back to top button