60 मिनट में आप तक नहीं पहुंचा तो मुफ्त मिलेगा ये स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस वन हमेशा ही अपने फोन के प्रमोशन के लिए नया फंडा लेकर आती है। पहले उसने इनवाइट पर फोन उपलब्ध करवाए थे जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ। इस बार एक बार फिर वन प्लस वन ने प्रमोशन के लिए नया पैंतरा अपनाया है।
एकदम पित्जा डिलीवरी वाले अंदाज में वन प्लस वन बंगलोर में अपने ग्राहकों से वादा कर रही है कि अगर आर्डर करने के 60 मिनट में उनको फोन डिलीवर नहीं किया गया तो उसका कोर्इ पैसा नहीं लिया जाएगा। स्कीम के मुताबिक एेसा होने पर ग्राहक के लिए वह फोन मुफ्त होगा।
वन प्लस वन के जनरल मैनेजर इंडिया विकास अग्रवाल पूछते हैं कि क्या आप विशवास कर सकते हैं कि पित्जा जितने डिलीवरी टाइम में स्मार्टफोन डिलीवर किया जाएगा?
लेकिन हमें लगता है कि एेसा करना संभव है। इसलिए हम बंगलोर में अपने फैंस के लिए वन प्लस वन का फ्लैगशिप फोन लेकर आए हैं।
अगर आप 60 मिनट में ये फोन पाना चाहते हैं तो इसे आज ही आॅर्डर करें। याद रहे फाेन का डिलीवरी टाइम 60 मिनट से ज्यादा होने पर आपको ये फोन मुफ्त दिया जाएगा।