6 साल बाद खेलने उतरे सचिन ने जब पहली ही गेंद पर लगाया ये बड़ा शॉट, VIDEO देख किसी को नहीं हुआ यकीन

आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने संन्यास के छह साल बाद एक बार फिर अपने बल्ले का जादू दिखाया. मौका था बुशफायर क्रिकेट मैच का. सचिन इस मैच में तो नहीं खेले, लेकिन ईनिंग ब्रेक के दौरान उन्होंने एक ओवर बैटिंग जरूर की. सचिन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया और स्टेडियम तालियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
मेलबर्न में रविवार को पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच चैरिटी बुशफायर मैच खेला गया. सचिन तेंदुलकर इस मैच के लिए पोंटिंग इलेवन के कोच थे. मैच से एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एलिस पेरी ने सचिन तेंदुलकर से बैटिंग करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘हैलो सचिन, मुझे पता है कि आप ऑस्ट्रेलिया में हैं. आप बुशफायर मैच के लिए एक टीम के कोच हैं. मुझे खुशी होगी अगर आप ईनिंग ब्रेक में एक ओवर बैटिंग करें.’
विश्व क्रिकेट के लीजेंड्स हुए इकट्ठा, खेला चैरिटी मैच, सचिन तेंदुलकर ने शेयर की PICS
सचिन तेंदुलकर ने एलिस पेरी की चुनौती स्वीकार कर ली. वे रविवार को पोंटिंग इलेवन की पारी के बाद एक ओवर की बैटिंग के लिए उतरे. दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने पांच मिनट की इस बैटिंग के लिए 40 मिनट तक नेट प्रैक्टिस भी की.
सचिन तेंदुलकर ने एलिस पेरी की पहली ही गेंद को फाइन लेग में ग्लांस कर चार रन के लिए भेज दिया. उनके इस शॉट को देखकर कॉमेंटेटर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि सचिन आधुनिक क्रिकेट में सबसे बेहतरीन ग्लांस करने वाले बल्लेबाज रहे हैं.
Sachin is off the mark with a boundary!https://t.co/HgP8Vhnk9s #BigAppeal pic.twitter.com/4ZJNQoQ1iQ
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2020