6 विकेट से जीता अफ्रीका, सीरीज पर जमाया कब्‍जा

indiavsouth_YNXrvHrकटक (5 अक्‍टूबर):दक्षिण अफ्रीका ने कटक के बाराबती स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 6 विकेट से शिकस्‍त देते हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया से मिले 93 रन के कमजोर लक्ष्‍य को मेहमानों ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया।

भारत को छोटे लक्ष्‍य पर रोकने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत करने आए अमला को अश्विन ने 2 रन के निजी स्‍कोर पर रोहित शर्मा के हाथ कैच कराकर जल्‍द चलता किया। मेहमानों के अगले दोनों विकेट अश्विन के खाते में ही गए। उन्‍होंने डीविलियर्स को 19 रन जबकि डुप्लिसिस 16 रन के निजी स्‍कोर पर चलता किया। हालांकि लक्ष्‍य इतना छोटा था कि मेहमानों ने जल्‍द लगे झटकों से उबरते हुए इसे आसानी से 17.1 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत करने आई भारत की सलामी जोड़ी इस मुकाबले में ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकी और शिखर धवन मात्र 11 रन बनाकर चलते बने। पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले विराट आज 1 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि धर्मशाला के शतकवीर रोहित शर्मा 22 रन के निजी स्‍कोर पर भी रन आउट होकर चलते बने। पिछले मुकाबले की तरफ अबंति रायडु फिर फेल हुए और बिना खाता खोले ही रबाड़ा की गेंद पर बोल्‍ड हो गए।

हालांकि इसके बाद रैना ने कुछ अच्‍छे शॉट लगाए लेकिन उनके जोड़ीदार कप्‍तान धोनी (5) के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में वह भी चलते बने। इमरान ताहिर ने रैना को 22 रन के निजी स्‍कोर पर अमला के हाथों कैच कराया। रैना के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर हरभजन सिंह भी ताहिर का शिकार बने और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होकर चलते बने और पूरी टीम 17.2 ओवर में मात्र 92 रन ही बना सकी।

 
 
 
Back to top button