दिल्ली मेें 24 घंटे में आए कोरोना के 571 नए मामले, अब तक के 11659 हुए संक्रमित

दिल्ली में कोरोना के संक्रमण ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और लगातार तीसरे दिन 500 या उससे ज्यादा केस एक दिन में सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ विभाग ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 571 मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार को पार कर 11659 हो गई है। हालांकि इस बीच राहत की बात ये है कि इस चौबीस घंटे में 375 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
अब दिल्ली में ठीक होने वालों का आंकड़ा 5567 पर पहुंच गया है और कुल मौतों की संख्या 194 पर पहुंच गई है। बता दें कि बीते तीन दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा 500 या उससे ज्यादा आ रहा है। मंगलवार को 500 नए केस सामने आए थे तो बुधवार को 534 नए केस सामने आए थे।

Back to top button