आखिरकार बोरवेल में मासूम गिरा बच्चा हार गया जिंदगी की जंग, 20 घंटे के बाद निकाला गया बाहर
महोबा। यूपी के महोबा में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम बच्चा जिंदगी की जंग हार गया। 20 घंटे के रेस्क्यू के बाद बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्चे को निकालने के लिए पूरी रात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व प्रशासन की टीमें रेस्क्यू अभियान में लगी रहीं।
ड्रग्स पैडलर को पकड़ने गई NCB टीम पर हमला, दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल
गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे मासूम को बोरवेल से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि, बुधौरा गांव निवासी भागीरथ कुशवाहा के खेत में खुले बोरवेल में उसका चार साल का बच्चा धनेंद्र उर्फ बाबू बुधवार को खेलते-खेलते गिर गया था।
जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कराया।
शासन तक मामला पहुंचने के बाद लखनऊ से 20 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम देर रात को गांव पहुंची, उसके बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीमों मिलकर बच्चे को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।