56 विभूतियों को पद्म पुरस्कार, कोकिलाबेन ने लिया धीरूभाई का मरणोपरांत सम्मान

CenUPBpW8AAIAhc-1459149518एजेन्सी/राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए पांच पद्मविभूषण, आठ पद्मभूषण और 43 पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किये। 

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने जिन पांच हस्तियों को पद्मविभूषण पुरस्कार प्रदान किए उनमें धीरूभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर शामिल हैं। 

राष्ट्रपति ने हाफीज सोराबजी कंट्रैक्टर, डॉ. बी एस हमदर्द, अनुपम खेर, पीएस मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, डॉ़ ए. वेंकट रमाराव और डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी को पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। 

इसी तरह से तैंतालीस पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में डॉ. एम अन्नादुरई, मधुर भंडारकर, पुष्पेश पंत, अजय देवगन, मालिनी अवस्थी, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button