दिल्ली में ठंड से 44 बेघरों की मौत, AAP नेता बोले- BJP अपने राज्यों की चिंता करे

उत्तर भारत में हाड़ कंपाती ठंड ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 दिनों में राजधानी दिल्ली में ठंड के कारण करीब 44 बेघर लोगों की मौत हुई है. इस पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में जुबानी जंग जारी है.
हाल ही में राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली सरकार बेघरों के लिए शेल्टर होम का इंतजाम कर रही है. इस बीच ठंड से किसी की भी मौत होना दुखद है. संजय सिंह बोले कि बीजेपी अपने राज्यों की चिंता करे, जहां पर बच्ची भात-भात कहकर मर जाती है.
इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. मनोज तिवारी ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा कि सड़क से आंदोलन की शुरुआत करने वाले महलों में सो गए हैं और सड़क पर लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं.