भारत में एक दिन में हुई कोरोना से 3,741 लोगों की मौत, इन 5 राज्यों में सबसे अधिक नए केस

भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में ढाई लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से काफी नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.40 लाख नए केस सामने आए जबकि 3700 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

भारत में पिछले कई दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) का बढ़ना राहत की खबर है. लेकिन दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें सबसे तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने (Recovery Rate) की दर 88 प्रतिशत है. देश में अब कोरोना के सिर्फ 28 लाख एक्टिव केस हैं

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  2,40,842 

पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  – 3,55,102

बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 3,741

देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,65,30,132

देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,34,25,467

देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,99,266 

भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 28,05,399 

कुल वैक्सीनेशन – 19,50,04,184

इन 5 राज्यों में सबसे अधिक नए केस
 तमिलनाडु- 35,873 मामले 
कर्नाटक- 31,183 मामले
 केरल- 28,514 मामले
 महाराष्ट्र- 26,133 मामले 
आंध्र प्रदेश- 19,981 मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन पांच राज्यों से कुल 58.83% नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 14.89% नए केस हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 3,741 मौतें हुई हैं. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 682 और इसके बाद कर्नाटक में 451 मौतें हुई हैं.

दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत
दिल्ली में कोरोना के केस घट रहे हैं. बीते 24 घंट में शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2,260 मामलों पुष्टि हुई. यह संख्या 31 मार्च के बाद सबसे कम है. 1 मई को दिल्ली में 25 हजार से ज्यादा केस मिले थे. जिसके मुताबिक अब तक नए मामलों में 12 गुना से ज्यादा कमी आई है. दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, बीते दिन कोरोना से 182 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है. अच्छी बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट कम होकर 3.58% हो गया है. वहीं, दिल्ली सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया है. केजरीवाल सरकार ने इसकी वजह वैक्सीन की कमी को बताया है.

यूपी में कोरोना से राहत लेकिन 31 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां
यूपी के कोरोना मरीजों की संख्‍या कम हो रही है, साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. कोरोना वायरस से लड़ रहे उत्तर प्रदेश में अब ब्लैक फंगस के केस बढ़ने लगे हैं. कानपुर, लखनऊ, मथुरा समेत कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इसके पहले 17 मई को सरकार ने 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी किया था. नई गाइडलाइन के मुताबिक, बाजार खुलने पर लगी रोक भी बरकरार रहेगी. इसके अलावा सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. 

Back to top button