JEE (advance) 2017: मेरिट में आने के लिए 35 प्रतिशत अंक जरूरी

JEE Mains पास करने के बाद अब एडवांस परीक्षा में छात्रों के सामने अंकों की बाध्यता भी एक चुनौती है। JEE Mains से अब छात्र को न केवल विषयवार अंक लाने होंगे बल्कि कुल कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने भी अनिवार्य होंगे। इससे कम अंक आने पर आईआईटी की कॉमन मेरिट लिस्ट में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि शुक्रवार से ही JEE (advance) 2017 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
 35 प्रतिशत अंक जरूरी

JEE (advance) में सामान्य अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में कम से कम 10 प्रतिशत अंक लाने होंगे और कुल योग 35 प्रतिशत अनिवार्य हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 9 प्रतिशत और कुल योग 31.5 प्रतिशत जरूरी है। एससी व एसटी अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में 5 प्रतिशत व कुल योग 17.5 प्रतिशत लाना अनिवार्य है। तीनों श्रेणियों के विकलांग अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में 5 प्रतिशत और कुल 17.5 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

यह भी पढ़े: ऐसे करें सिविल सर्विसेज की ऑनलाइन तैयारी, काम आएंगे ये ऐप

इस योग के आधार पर आईआईटी की ओर से कॉमन मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट में आने वाले छात्रों को ही आईआईटी में दाखिले के लिए मौका मिलेगा। जिन अभ्यर्थियों ने JEE Mains से शीर्ष 2.20 लाख अभ्यर्थियों में जगह बना ली है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

 
Back to top button