देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3451 नए केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 20,635 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को संक्रमण के चलते 40 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

इससे पहले 7 मई को 3,805 नए मामले दर्ज किए गए थे. ये 6 मई की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक थे. शनिवार को महामारी से 22 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि देश कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर 98.74 फीसदी है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत है.

शनिवार को जिन 5 राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए गए थे, उनमें दिल्ली (1656), हरियाणा (582), केरल (400), उत्तर प्रदेश (320) और महाराष्ट्र (205) शामिल थे. 83.13% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए थे, जिनमें से 43.52% नए मामलों के लिए अकेले दिल्ली जिम्मेदार था.

वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में वैक्सीन के 193.53 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. राज्यों के पास अभी 18.47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक बचा हुआ है.12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीके के 3.04 करोड़ डोज पहली खुराक के रूप में लगा दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button