32 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, नहीं घटे डीजल के दाम

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन कटौती की गई है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल पर कुल 32 पैसे की कटौती की जा चुकी है. वहीं, डीजल पर पिछले पांच दिनों में 20 पैसे की कटौती की गई है. रविवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 9 पैसे की कटौती की है. डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78 रुपए 11 पैसे हो गए हैं. वहीं, डीजल के दाम 69 रुपए 11 पैसे है. आपको बता दें, ईंधन की कीमत राज्यों के स्थानीय करों के हिसाब से बदलती हैं. सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कीमतें सबसे कम हैं.32 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, नहीं घटे डीजल के दाम

महानगरों में पेट्रोल की कीमत
दिल्ली: 78.11 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता: 80.75 रुपए प्रति लीटर
मुंबई: 85.92 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई: 81.09 रुपए प्रति लीटर

महानगरों में डीजल की कीमत 
दिल्ली – 69.11 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता – 71.65 रुपए प्रति लीटर
मुंबई – 73.57 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई – 72.96 रुपए प्रति लीटर

दाम घटाने को लेकर सरकार का प्लान
मोदी सरकार को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने एक प्‍लान सुझाया है, जिससे आने वाले दिनों में तेल की कीमतें स्थिर रहेंगी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की एक बैठक में ओएनजीसी के प्‍लान पर चर्चा हुई. हालांकि, योजना पर मोदी सरकार कब से अमल करेगी, इस पर फैसला नहीं हो पाया है. तेल की कीमतें कम करने को लेकर सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह इसमें कोई हस्‍तक्षेप नहीं करेगी. उसने तेल पर एक्‍साइज व अन्‍य तरह के कर घटाने से भी इनकार कर दिया है. ऐसे में अब ओएनजीसी का प्‍लान ही एकमात्र रास्‍ता है, जिससे कीमतें घटेंगी नहीं लेकिन स्थिर रहेंगी.

Back to top button