राजधानी के छोटे तालाब में आज से 31वीं राज्‍यस्‍तरीय सीनियर पुरुष व महिला कैनो स्प्रिंट चैंपियशिप हो रही प्रारंभ

राजधानी के छोटे तालाब में रविवार यानी आज से 31वीं राज्‍यस्‍तरीय सीनियर पुरुष व महिला कैनो स्प्रिंट चैंपियशिप प्रारंभ हो रही है। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी राजधानी आ रहे है, कई टीम राजधानी पहुंच गई है।

मध्‍य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्‍यक्ष एमएस तोमर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर मध्‍य प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश ) में 24 से 27 अक्‍टूबर तक आयोजित हो रही राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में में भाग लेंगी। उन्‍होंने बताया कि भोपोल के छोटे तालाब पर आयोजित इस प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कई टीमें आ गई है, कई आने वाली है।

यह इवेंट होंगे

सीनियर पुरुष व महिला व मिक्‍स्‍ड कुल छह वर्गो में 48 इवेंट होंगे। 200 मी, 500मी, व 1000 मीटर में पुरुष व महिला वर्ग में के-1, के-2, के-4, सी-1, सी-2, सी-4 के मुकाबले होंगे। 5000 मीटर पुरुष व महिला वर्ग में के-1, के-2, सी-1 व सी-2 के इवेंट होंगे। मिक्‍सड में के-2 व सी-2 तथा मास्‍टर पुरुष व सीनियर महिला वर्ग में के-1 व सी-1 के इवेंट होंगे।

 

टीमें पहुंची अभ्‍यास किया

भारतीय पैरा टीम के कोच भारतीय पैरा कैनाइंग एसोसिएशन के चेयरमैन मंयक ठाकुर ने बताया कि रविवार को टीमें सुबह से राजधानी पहुंच गई थी, जहां मप्र की टीीमने तैयारी की, वहीं अन्‍य टीमों ने भी इसमें भाग लिया है। मयंक ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। खिलाड़ी मास्‍क का उपयोग कर रहे है और सुरक्षित शारीरिक दूरी का भी ध्‍यान रखा जा रहा है।

Back to top button