शेयर बाजार में 300 अंकों की गिरावट, 19 पैसे टूटा रुपया

वैश्विक बाजारों में छाई मंदी का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूट गया, वहीं निफ्टी में एक बार फिर 10 हजार के स्तर पर आ गया। शेयर बाजार में 300 अंकों की गिरावट, 19 पैसे टूटा रुपया

सेंसेक्स 319 अंक की गिरावट के साथ 33,715 के स्तर पर और निफ्टी 77 अंक गिरकर 10,148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, हिंडाल्को, वेदांता और यस बैंक 5.8-1.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस, एम्फैसिस, बेयर क्रॉप और रिलायंस कैपिटल 5.9-2.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में लक्ष्मी विलास बैंक, हेल्थकेयर ग्लोबल, हेक्सावेयर, जुबिलेंट फूड और सोरिल इंफ्रा 10.9-5 फीसदी तक टूटे हैं।

73.34 पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार को 19 पैसे की कमजोरी देखने को मिली। रुपया आज 73.34 के स्तर पर खुला। कल के कारोबार में रुपया 73.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button