30 दिसंबर तक अब सिर्फ खाते में एक बार ही 5000 से ज्यादा होगा जमा

पुराने नोट के जमा करने को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार के ताज़ा फैसले के मुताबिक 30 दिसंबर तक कोई भी खाताधारक अपने खात में 5000 से ज्यादा रकम एक बार ही जमा कर सकता है. सरकार के इस फैसले का मतलब हुआ कि अगर आपके पास 5000 से ज्यादा रुपये है तो आप अब एक बार में ही उसे जमा करा सकते हैं. बार बार जमा करने की इजात नहीं होगी.
बड़ी खबर: नोटबंदी हुई फेल, सुप्रीम कोर्ट ने पीएम को बुलाया अदालत
सरकार के इस फैसले का सीधा मतलब ये हुआ कि अब उन लोगों को बड़ा धक्का लगेगा जिनके पास ज्यादा रुपये हैं और वो बार बार जाकर बैंक में जमा कर रहे थे.
सरकार के इस फैसले से वो लोग शिंकजे में आएंगे जिनके पास काफी मात्रा में रुपये है और वो एक बार में 50 हज़ार से कम की रकम जमा कर रहे थे, ताकि पैन नंबर न देना पड़े. अब सरकार के इस फैसले से ये होगा कि अगले 30 दिसंबर तक वो सिर्फ एक बार ही अपने खाते में पैसा जमा कर पाएंगे.