
आसमान छू रही पेट्रोल की कीमतों के बीच तमिलनाडु सरकार ने तेल की कीमत कम करने को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने अपने बजट में पेट्रोल की कीमत को कम करने का ऐलान किया. सरकार की घोषणा के मुताबिक तमिलनाडु में अब पेट्रोल की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार ये कैसे करेगी और इसकी भरपाई कहां से होगी.
तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने अपना पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार पेट्रोल टैक्स में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी (Petrol price cut by Rs 3 per litre) करने जा रही है, इससे राज्य सरकार को सालाना 1160 करोड़ रुपये का घाटा होगा. दरअसल, राज्य सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती करके पेट्रोल के भाव में 3 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की है.
तमिलनाडु द्वारा उठाए गए इस कदम का असर अन्य राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है. तमिलनाडु सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब पेट्रोल की कीमत पिछले 27 दिनों से स्थिर है और इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. आखिरी बार देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 18 जुलाई को बढ़ाए थे. तब से अभी तक इसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है.
पेट्रोल की कीमत उसके आधार मूल्य के अलावा, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाले टैक्स के आधार पर तय होती है. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने हाल ही में कहा था कि मौजूदा स्थिति में वैट को कम करना संभव नहीं है. हालांकि, अब अपने बजट में पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये की कटौती कर लोगों को बड़ी राहत दी है.