3 अप्रैल को रिलीज होगी जैकी श्रॉफ की वेब सीरीज

अभिनेता जैकी श्रॉफ, जो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ नामक आने वाली वेब सिरीज़ के साथ अपनी डिजिटल शुरुआत कर रहे हैं। 
 
जैकी श्रॉफ मंगलवार को मुंबई में अपने सह-अभिनेताओं पंकज त्रिपाठी, मीता वशिष्ठ, अनुप्रिया गोयनका और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ हॉटस्टार स्पेशल वेब सिरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ की विशेष स्क्रीनिंग पर मीडिया के साथ बातचीत की।
 
‘क्रिमिनल जस्टिस’ की कहानी आदित्य (विक्रांत मैसी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कैब ड्राइवर है, जिसपर अपने यात्री की हत्या का आरोप लगा है, जिसके साथ उसका वन नाइट स्टैंड था और जैकी श्रॉफ शो में विक्रांत मैसी के पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
 
‘क्रिमिनल जस्टिस’ के साथ अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बात करते हुए, श्रॉफ ने कहा, “ लगभग 40 वर्षों तक फिल्म जगत में काम करने के बाद, मैं एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत कर रहा हूं और यह वास्तव में मेरे लिए अच्छा अनुभव था। शो ने अपने अभिनेताओं को अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी आजादी दी। ”
 
श्रॉफ ने कहा कि “क्राइम-ड्रामा शो के अभिनेताओं में दुर्भावना का अभाव है। इस शो के प्रत्येक अभिनेता एक दूसरे से और अपने काम से प्यार करते है। इन अभिनेताओं में दुर्भावना का अभाव है। वे दूसरे अभिनेता को पछाड़ने की कोशिश नहीं करते हैं। वे टीम की एकता में विश्वास करते हैं और वे जानते हैं कि जब प्रत्येक अभिनेता अच्छा  काम करगें, तब निश्चित रूप से दर्शकों को वास्तव में अच्छा शो स्क्रीन पर देखने को मिलेगा”। 
 
इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ जैसे अभिनेता हैं। 
 
यह वेब सीरीज 2008 के प्रशंसित बीबीसी शो का रीमेक है। 
विशाल फुरिया और तिग्मांशु धूलिया इसके निर्देशक हैं।
सीरीज 5 अप्रैल को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Back to top button