27 साल बाद ये मुकाम हासिल वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने 27 साल में पहली बार आईसीसी की सर्वाधिक वनडे रेटिंग (909) हासिल कर इतिहास रच डाला है. इसके साथ ही वह वनडे में 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के छह मैचों में कुल 558 रन ठोक डाले थे, जिसका उन्हें इनाम मिला. इस दौरान वह तीन ही बार आउट हुए. जिसमें उनके तीन शतक शामिल हैं.

मंगलवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली को 33 रेटिंग प्वाइंट हासिल हुए. नंबर-1 पर काबिज विराट अब अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी (दूसरे स्थान पर) एबी डिविलियर्स से 65 अंक आगे हो चुके हैं.

विराट की यह रेटिंग- 909 ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोन्स के बाद सर्वाधिक हैं, जिन्हें 1991 में 918 की रेटिंग हासिल हुई थी. इसके साथ ही ओवरऑल रेटिंग में विराट को सातवीं उच्चतम रेटिंग मिली है. विव रिचर्ड्स (935), जहीर अब्बास (931), ग्रेग चैपल (921), डेविड गॉवर (919), डीन जोन्स (918) और जावेद मियांदाद (910) ही उनसे आगे हैं.

सर्वकालिक वनडे रेटिंग में कौन आगे

1) विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 935, 1985

2) जहीर अब्बास (पाक) – 931, 1983

3) ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) – 921, 1981

4) डेविड गॉवर (इंग्लैंड) – 919, 1983

5) डीन जोन्स (ऑस्ट्रेलिया) – 918, 1991

6) जावेद मियांदाद (पाक) – 910, 1987

7) विराट कोहली (भारत) – 909, 2018

8) ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 908, 1993

उधर, दूसरी तरफ विराट कोहली टेस्ट और वनडे दोनों में 900 से ज्यादा रेटिंग पाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों की उच्चतम रेटिंग

947 स्टीव स्मिथ

935 डिविलियर्स

917 जो रूट

912 विराट

907 अमला

मौजूदा वनडे बल्लेबाजों की उच्चतम रेटिंग

909 विराट

902 डिविलियर्स

901 अमला

880 वॉर्नर

867 जॉर्ज बेली

भारतीय बल्लेबाजः टॉप आईसीसी रेटिंग

टेस्ट: सुनील गावस्कर 916, 1979

विराट 912, 2018

सचिन 898

वनडे: विराट 909, 2018

टी-20 इंटरनेशनल: विराट 897, 2014

Back to top button