देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए केस आए सामने, ओमिक्रोन के कुल मामले हुए 8,209…

देश में कोरोना के हाहाकार के बीच आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल से 13,113 कम हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में भी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1,51,740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह पहली दफा है जब कोरोना केसों में 24 घंटों में इतनी कमी देखने को मिली है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 16,56,341 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,52,37,461 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,86,451 हो गई है।

ओमिक्रोन केसों में तेजी जारी

दूसरी ओर अब ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में ओमिक्रान के 8,209 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को इसके कुल 7,743 मामले सामने आए थे।

कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या अब 157 करोड़ के पार

देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या 1,57,20,41,825 पहुंच गई है। बता दें कि कल ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा हुआ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देशवासियों को बधाई दी थी। एक साल में देश की 93 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है जबकि 69.8 प्रतिशत से अधिक का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button