
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ताजा चेतावनी आ गई है, लेकिन इससे पहले देश के ज्यादातर शहरों में कोविड से राहत है. इस बीच आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने मैथमैटिकल कैलकुलेशन के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान जताया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि सितंबर के अंत तक तीसरी लहर आएगी और नवंबर में चरम पर होगी.
वैज्ञानिकों के अनुसार एक अनुमान के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी. आईआईटी कानपुर के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मनीष अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह देश में दूसरी लहर ने कहर मचाया था, वैसा कहर तीसरी लहर अगर आएगी तो भी नहीं होगा क्योंकि देश में 70% से ज्यादा लोगों में इम्यूनिटी बढ़ रही है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,467 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में 81.6 फीसदी केस 5 राज्यों से आए हैं, जिसमें से अकेले केरल की हिस्सेदारी 52.55 फीसदी की है. सबसे ज्यादा केस वाले 5 राज्यों की बात करें तो केरल में 13,383, महाराष्ट्र में 3,643, तमिलनाडु में 1,604, कर्नाटक में 1,151 और आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1,002 नए मामले सामने आए हैं.
देश में 3,19,551 सक्रिय मामले
वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,19,551 हैं जो कि 156 दिनों में सबसे कम हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर एक्टिव मामलों में 14,373 की कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55% है.