देश में एक दिन में आए कोरोना के 25,166 नए मामले, 437 मौतें…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी देश भर के कोरोना संक्रमण डाटा में अच्छे संकेत हैं। इसके अनुसार नए मामलों व सक्रिय मामलों के आंकड़ों में कमी दर्ज हुई है। एक दिन में भारत में 25,166 नए संक्रमितों की पहचान की गई जो 154 दिनों की अवधि में सबसे कम है और इस दौरान 437 नए संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। वहीं सक्रिय मामले भी कम होकर 3,69,846 हो गए हैं जो 146 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। देश में कुल संक्रमण का 1.15 फीसद सक्रिय मामले हैं।

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 3,22,50,679 पॉजिटिव केस हो चुके हैं वही अब तक मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 4,32,079 हो गया है। देश में अभी रिकवरी रेट 97.51 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक अब तक कुल 49,66,29,524 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से केवल सोमवार को 15,63,985 सैंपल टेस्ट किए गए।  दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.61 फीसद दर्ज किया गया है जो पिछले 22 दिनों से 3 फीसद से कम है। अब तक 55.47 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई जिसमें से 88.13 लाख से अधिक वैक्सीन पिछले 24 घंटे में लगाई गई है।

देश में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक केंद्र की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 56.81 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल अभी किया जा सकता है।

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया केरल में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और राज्य के अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘ भारत सरकार केरल सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेगा। कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के तहत केरल को 267 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी दी गई है। सभी राज्यों में हम वैक्सीनेशन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में केरल को विशेष वैक्सीन दी जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button