अगर आपके पास भी है 25 पैसे का ये ‘गैंडे’ वाला सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं करोड़पति

अगर आपके पास है 25 पैसे का ये ‘गैंडे’ वाला सिक्का तो आप बन सकते हैं करोड़ पति। केवल 25 पैसे का ये ‘गैंडे’ वाले सिक्का की कीमत तीन लाख से करोड़ो रुपये तक हाे सकती है। आश्चर्य चकित मत हाेईये यह सही है। देश के आन्ध्रप्रदेश राज्य में सिक्के की दुकान लगाने वाले व्यापारी के पास इसी तरह कुछ सिक्के संग्रहित किये है जिनमें से 1 रूपये, 50पैसे और 25 पैसे का ‘गैंडे’ वाला ये सिक्का  उन्होंने तीन लाख रूपये में बेचा है। यदि आपके पास भी तरह के सिक्के हैं ताे उन्हें अाप भी ऑनलाइन शॉप पर बेच सकते हैं।

25 पैसे का 'गैंडे' वाला सिक्का

जानिए 25 पैसे का ‘गैंडे’ वाला  सिक्काका इतिहास

पाई, अधेला और दुअन्नी, एक पैसा, दो पैसे, पांच पैसे, दस पैसे और 20 पैसे के बाद अब चवन्नी भी आज से इतिहास में समा गयी. चवन्नी धातु का एक सिक्का मात्र नहीं थी बल्कि हमारे इतिहास का एक ऐसा गवाह भी थी जिसने वक्त के न जाने कितने उतार चढ़ाव देखे.

यह भी पढ़ें :- 27 साल की महिला की जब जागी तड़प तो पालतू कुत्ते के साथ बुझाई प्यास, उड़ेंगे होश

सन् 1919, 1920 और 1921 में जार्ज पंचम के समय खास चवन्नी बनायी गयी थी. इसका स्वरूप पारंपरिक गोल न रखते हुए अष्ट भुजाकार रखा गया था. यह चवन्नी निकल धातु से तैयार हुई थी लेकिन यह खास आकार लोगों को लुभा नहीं पाया. इतिहासकारों की मानें तो यह पहली ऐसी चवन्नी थी जिसका आकार गोल नहीं था.

इतिहासकार बताते हैं कि मशीन से बनी चवन्नी पहली बार 1835 में चलन में आयी. उसे ईस्ट इंडिया कंपनी के विलियम चतुर्थ के नाम पर जारी किया गया था. तब यह चांदी की हुआ करती थी. पुराने सिक्कों के संग्रह का शौक रखने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग श्रीभगवान ने बताया कि 1940 तक आयी चवन्नियां पूरी तरह चांदी की रहीं लेकिन इसके बाद मिलावट का दौर शुरू हुआ और 1942 से 1945 के बीच आधी चांदी की चवन्नी बाजार में उतारी गयी. लेकिन उसके बाद 1946 से निकल की चवन्नी चलन में आयी. निकल की चवन्नी के एक तरफ जार्ज षष्टम और दूसरी ओर इंडियन टाइगर का चित्र बना हुआ था.

गौरतलब है कि भारत में सिक्के का जन्म ईसा पूर्व पांचवीं शताब्दी के दौरान हुआ. दरअसल इससे पहले व्यापार के लिए कोई मुद्रा अस्तित्व में नहीं थी. लोग एक सामान के बदले दूसरा सामान लेते थे यानि वस्तु विनिमय व्यवस्था थी. इसे बार्टर सिस्टम भी कहा जाता था. लेकिन वस्तु विनिमय में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए मुद्रा की जरूरत महसूस हुई जिसके निर्धारित मूल्य पर कोई भी चीज खरीदी या बेची जा सके. इस तरह मुद्रा के रूप में सिक्का अस्तित्व में आया.

इतिहास बताता है कि आधुनिक मुद्रा यानी रुपये को शुरू करने का श्रेय शेरशाह सूरी को जाता है. शेरशाह ने 11.4 ग्राम के चांदी के सिक्के की शुरूआत की थी जिसे चांदी का रुपी भी कहा गया. दरअसल चांदी के संस्कृत अर्थ रुप से रुपया शब्द सामने आया. मुगल साम्राज्य ने भी शेरशाह द्वारा शुरू तंत्र को ही आगे बढ़ाया. मुगल बादशाहों में जहांगीर को सिक्कों से खास लगाव था. बादशाह जहांगीर ने कुछ समय के लिए राशि चक्रीय सोने और चांदी के सिक्के चलाए. यही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा 12 किलोग्राम का सोने का सिक्का भी इसी दौरान बना.

यह भी पढ़ें:- अगर जागती है बार-बार सेक्स करने की तलब , तो आजमाएं क्विीजी सेक्स

रिजर्व बैंक सूत्रों ने बताया कि 31 मार्च 2010 तक बाजार में पचास पैसे से कम मूल्य वाले कुल 54 अरब 73 करोड़ 80 लाख सिक्के प्रचलन में थे, जिनकी कुल कीमत 1,455 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर हैं. यह बाजार में प्रचलित कुल सिक्कों का 54 फीसद तक है.

हालांकि, मुद्रास्फीति की बढ़ती दर के कारण बाजार में 25 पैसे का सिक्का प्रचलन में काफी समय पहले से ही बंद है और आमतौर पर दुकानदार अथवा ग्राहक लेन-देन में इसका प्रयोग नहीं करते हैं.

जानकार सूत्रों के अनुसार 25 पैसे के सिक्के के धातु मूल्य की लागत ज्यादा पड़ती है. अर्थशास्त्र की भाषा में इसे सिक्के की ढलाई का नकारात्मक होना कहा जाता है. शुरुआत में इसका मूल्य उसकी लागत से अधिक होता था. धातु और अंकित मूल्य के बीच का यह अंतर ही सरकार का फायदा होता है, लेकिन अंकित मूल्य कम और धातु मूल्य अधिक होने से यह नुकसानदायक हो जाता है.

यह भी पढ़ें: सेक्स के समय इसलिए रोतीं हैं लड़कियां

उल्लेखनीय है कि सिक्के बनाने में मुख्य रूप से तांबा, निकल, जस्ता और स्टैनलैस स्टील का इस्तेमाल किया जाता है. वैश्विक बाजार में इन प्रमुख धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अधिकतर देश कम मूल्य वाले सिक्के बनाने से कतराने लगे हैं.

247 Comments

  1. Mere paas bhi hai gende wale 25 paise, kisiko Lena hai to 7600000321 pe WhatsApp kare.

    I have also this type of 25 paise of rhino symbol, let me inform if any body wants on WhatsApp 7600000321

  2. Mere pas bi hain 25 paise ke 23 coin hain agar kisi ko chahiye to muje cal karo ya meri email pe detail bhejo mera no hai
    09622349905

  3. mere pass 1990,1994 ke do gende wala 25 paisa ka sikka hai mai use kam se kam rate me bechna chahta hoo. mo. no. 08982395943 date 21.10.2016

  4. Kitne sikke chaiye hr type k milenge 1540 k b milenge …king swai singh n more king time k b milenge 7568783207

  5. मेरे पास गैंडे वाले 25 पैसे 1988 के 25, 1989 जे 27, 1990 के 15, 1991 के 8,1992 के 2, 1994 के 3, 1996 के 5, 1997 के 8, 1998 के 14,1999 के 2, 2000 के 6 और 25 पैसे के ओर भी सिक्के हे । मेरे पास 1,2,3,5,10,20,50 पैसे 1 रुपये के सिक्के व् नोट, 2 रुपये के नोट भी है । 1 आना भी है। मेरा whatsup no 09459548648 है। आप call भी कर सकते हे

  6. मेरे पास गैंडे वाले 25 पैसे 1988 के 25, 1989 जे 27, 1990 के 15, 1991 के 8,1992 के 2, 1994 के 3, 1996 के 5, 1997 के 8, 1998 के 14,1999 के 2, 2000 के 6 और 25 पैसे के ओर भी सिक्के हे । मेरे पास 1,2,3,5,10,20,50 पैसे 1 रुपये के सिक्के व् नोट, 2 रुपये के नोट भी है । 1 आना भी है। मेरा whatsup no 09459548648 है।

  7. I have also 25 paisa coin of genda and one paisa of 1955 and two paisa of 1944 and very old 10 paisa with like urdu language.

  8. मेरे पास भी बहुत सारी पुराने सिक्के और पेपर नोट हैं जिन किन्हीं को खरीदना है तो समंर्पक करें
    09525374075
    चाँदी,ताँबा,कॉपर,निकेल,स्टील,आदि की सिक्के
    1पाई,1पैसा,1/2आना,1आना,2आना,1/4आना,25पैसा,50पैसा,सिक्के ₹1,₹2,₹5,₹10₹50,₹100,
    पेपर नोट-₹1,₹2,₹5,₹1०,₹2०,₹5०,100,हैं!!

  9. Mere pass bhi 25paise ka ek sikka hai aur dusere bhi chand sikhke hai mera number hai
    7507392823
    7350949056

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button