अमरनाथ यात्रा: 24 दिनों में इतने लाख भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ तीन सप्ताह और कुछ दिनों के अंदर यह संख्या 2.9 लाख को पार कर चुकी है. पुलिस ने कहा कि जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 2,723 यात्रियों का एक जत्था बुधवार को सुरक्षा सहित दो काफिलों में रवाना हुआ.

2.90 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
एक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, इनमें से 1,247 यात्री बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1,476 यात्री पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा, पिछले 23 दिनों में लगभग 2.90 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा के अंदर पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं.

जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंक विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने मार गिराए 126 आतंकी…

अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना
श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है, जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है. एसएएसबी के अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के दौरान 24 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें से 22 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, वहीं दो लोगों की मौत दुर्घटनाओं में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button