2021 Swift Facelift  हैचबैक की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानें क्या हैं खासियत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (मारुति सुजुकी इंडिया) ने अपनी नई 2021 Swift Facelift  हैचबैक की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय मॉडल को नए अवतार में इसी हफ्ते लॉन्च किया है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है। नई 2021 Maruti Swift फेसलिफ्ट को 5 वेरिएंटस में लॉन्च किया गया है। जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये तक रखी गई है। नई कार को सालाना अपडेट्स के साथ ही कई बदलावों के साथ पेश किया गया है। नई स्विफ्ट 2021 में नया इंजन, कई सारे नए फीचर्स और नई कलर स्कीम मिलती है।

पावरफुल इंजन
नई स्विफ्ट 2021 में आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ अगले नेक्स्ट-जेनरेशन के-सीरीज 1.2-लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 rpm पर अधिकतम 66 KW पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। 

बेहतर माइलेज
मारुति के अनुसार, यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर के साथ अपने क्लास में सबसे ज्यादा माइलेज देता है। वहीं एजीएस ट्रांसमिशन के साथ इस इंजन से 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। 
 नई डिजाइन
2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल दिया गया। इसके साथ ही इसमें क्रोम स्ट्रिप, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा हैचबैक में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रियर व्यू कैमरा और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। नए फीचर्स
2021 स्विफ्ट में क्रूज कंट्रोल, आइडल स्टार्ट और स्टॉप और चाभी से सिंक्रनाइज ऑटो फोल्डेबल ओआरवीएम दिए गए हैं। नई स्विफ्ट के केबिन की बात करें तो इसमें ट्विन-पॉड मीटर क्लस्टर और नया 10.67 सेमी मल्टी-इंफोर्मेशन रंगीन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। 2021 स्विफ्ट में 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जिसे स्मार्टफोन, कार और क्लाउड-आधारित सर्विस के साथ जोड़ा जा सकता है।

नए रंग
मारुति ने नई 2021 स्विफ्ट को तीन डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, जो कि पहले से ज्यादा स्पोर्टी देता है। नई स्विफ्ट में पर्ल आर्कटिक व्हाइट के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, सॉलिड फायर रेड के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ जैसे डुअल टोन रंगों के विकल्प मिलेंगे। 

वेरिएंट्स और कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2021 हैचबैक के बेस LXI वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होती है। और टॉप-ऑफ-द-लाइन ZXI+ डुअल टोन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये तक जाती है। नई स्विफ्ट को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है – LXI (एलएक्सआई), VXI (वीएक्सआई), ZXI (जेडएक्सआई), ZXI+ (जेडएक्सआई+) और ZXI+ Dual Tone (जेडएक्सआई+ डुअल टोन)। 

हर वेरिएंट की कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट VXI वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.36 लाख रुपये है और VXI AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) वेरिएंट के लिए 6.86 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। ZXI की कीमत 6.99 लाख रुपये है और ZXI AGS की कीमत 7.49 लाख रुपये है। ZXI+ की कीमत 7.77 लाख रुपये है और ZXI+ AGS की कीमत 8.27 लाख रुपये है। ZXI+ डुअल टोन की कीमत 7.91 लाख रुपये है। जबकि ZXI+ डुअल टोन AGS की कीमत 8.41 लाख रुपये तय की गई है। सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं। 

Back to top button