2017 Maruti Suzuki Swift Dzire: लॉन्च से पहले जानें ये 8 बड़ी अहम बातें

Maruti Suzuki अपने न्यू जेनेरेशन ‘Swift Dzire’ को मई में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अब तक इस कार के पुराने मॉडल्स ने कंपनी को बहुत फायदा पहुंचाया है. भारत में ये लोकप्रिय कारों में से एक है. आज हम आपको बता रहे हैं इस कार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

15000 रुपए से भी कम कीमत वाला है ये लैपटॉप्स

# मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी इस कार से Swift नाम हटाकर केवल Dzire रखने जा रही है.

# Maruti Suzuki ने Swift Dzire को पहली बार 2008 में लॉन्च किया था. अब आने वाला Swift Dzire थर्ड जेनेरेशन का होगा.

# थर्ड जेनेरेशन Swift Dzire के फ्रंट को नए अपडेट देकर पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसमें नए डिजाइन में हेक्सागोनल ग्रिल दिए गए हैं, साथ ही टेललाइट को भी रिडिजाइन किया गया है.

# लीक हुई तस्वीरों से ये पता चला था कि इस कार के इंटिरियर में बदलाव किए गए हैं. इसमें फॉक्स वुड ट्रिम्स और डुअल टोन स्कीम होगा.

# 2017 Swift Dzire के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. कंपनी इसमें ऐपल कार प्ले/एंड्रायड ऑटो के साथ ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स आदि देगी.

# नए डिजायर में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, नए डिजाइन वाले अलॉय और बाकी कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं.

 

# लीक हुई तस्वीरों से लगता है कि 2017 Swift Dzire डार्क रेड, डार्क ब्लू और ब्राउन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.

# बाजार में आने के बाद Maruti Suzuki Dzire का मुकाबला Hyundai Xcent facelift, Tata Tigor, Volkswagen Ameo, Ford Aspire और Honda Amaze से रहेगा.

फोटो क्रेडिट- गाड़ीवाड़ी डॉट कॉम

Back to top button