15000 रुपए से भी कम कीमत वाला है ये लैपटॉप्स

आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पास लैपटॉप के साथ साथ उसकी कैमरा क्वालिटी भी अच्छी हो. वही उपभोक्ताओं की इसी चोइस को ध्यान में रखकर हम कुछ ऐसे 5 लैपटॉप के बारे में आपको बताने जा रहे है. जिन्हे आप कम दाम में आसानी से प्राप्त कर सकते है.

15000 रुपए से भी कम कीमत वाला है ये लैपटॉप्स

Micromax Canvas Laptab II Atom (4th Gen)-

माइक्रोमैक्स LT777 कैनवास एक बढ़िया पोर्टेबल नोटबुक है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.6 इंच डिस्प्ले है यह लैपटॉप इंटेल ऐटम 4 जनरेशन, 2 GB रैम और 1.83 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, साथ ही इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 2 MP का कैमरा और 32 GB स्टोरेज है इसमें एक 3G सपोर्ट सिम स्लॉट भी मौजूद है. इसमें 9000 एमएएच की बैटरी दी गई है, इसकी कीमत 11,999 रूपए रखी गई है.

Acer One 10 S1003 2 in 1 Laptop-

एसर का यह लैपटॉप एक शानदार लैपटॉप है. इसमें इसमें 10.1 इंच डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. वही इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 2 MP का रियर कैमरा भी दिया गया है, इसकी कीमत 11,990 रूपए है.

iBall Netbook Atom (CompBook Excelance)-

इस लैपटॉप में 11.2 इंच HD डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज है. यह लैपटॉप इंटेल ऐटम क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 0.3 MP का कैमरा दिया गया है और इसमें ड्यूल स्पीकर भी मौजूद है, इसकी कीमत 10,300 रूपए है.

Acer Atom Quad Core SW3-016-

एसर का यह लैपटॉप एक बढ़िया लैपटॉप है। इसमें इसमें 10.1 इंच डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 12,990 रूपए है। iBall Flip X5 (5th Gen)- iBall फ्लिप X5 कॉमबुक 11.6 इंच डिस्प्ले है. इस लैपटॉप 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज है. इसके अलावा यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 2 MP का रियर कैमरा है, इसकी कीमत 14,499 रूपए है.

Back to top button