2017 का सबसे बड़ा वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया ‘फेक न्यूज’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार इस्तेमाल किए गए ‘फेक न्यूज’ शब्द को मशहूर कोलिंस डिक्शनरी ने वर्ष 2017 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है। ‘फेक न्यूज’ का आशय मीडिया में प्रसारित झूठी और सनसनीखेज गलत जानकारियों से है।वर्ड ऑफ द ईयर

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई मीडिया रिपोर्ट की आलोचना करने के लिए इसका इस्तेमाल किया था। ट्रंप के साथ ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे और उनके विरोधी जेरेमी कॉर्बिन भी इस शब्द का लगातार प्रयोग करते रहे हैं। अब यह दुनियाभर में चर्चित हो गया है।

ब्रिटिश शब्दकोश के अनुसार पिछले 12 महीनों में इस शब्द के प्रयोग में 365 फीसद बढ़ोतरी दर्ज की गई। फेक न्यूज ने जून, 2016 में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के हटने के लिए कराए गए जनमत संग्रह के दौरान चर्चित हुए ‘ब्रेक्जिट’ शब्द को पीछे छोड़ा।

इसे भी पढ़े: मॉरीशस में जय श्री राम के नारों के साथ ही योगी-योगी के नारे सीएम योगी का जबरजस्त हुआ स्वागत

फेक न्यूज के अलावा ‘जेंडरफ्लूड’ (किसी एक लिंग के रूप में अपनी पहचान करने में असक्षम), फिजेट स्पिनर (एक खिलौना), ‘गिग इकोनॉमी’ (ऐसी प्रणाली जहां रोजगार स्थिर ना हो), एंटीफा (फासीवाद का विरोधी) को भी 2017 के शब्दों की सूची में शामिल किया गया है।

इन सभी शब्दों को जल्द ही कोलिंस डिक्शनरी डॉट कॉम में शामिल कर लिया जाएगा और डिक्शनरी के अगले संस्करण में भी छापा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button