मणिपुर की 38 सीटों पर लड़ रहे 173 उम्मीदवार, आज सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग

मणिपुर विधान सभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022) का आज (सोमवार को) पहला चरण (First Phase) है. आज सुबह 7 बजे मणिपुर (Manipur) में विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई. पहले चरण में आज मणिपुर की 38 विधान सभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 15 महिलाओं समेत 173 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

सीएम ने किया बीजेपी की जीत का दावा

मणिपुर विधान सभा चुनाव के पहले चरण में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने इंफाल में वोट डाला. उन्होंने श्रीवन हाई स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75 फीसदी लोग बीजेपी और मुझे वोट देंगे. बीजेपी (BJP) पहले चरण में 38 में से कम से कम 30 सीटों की उम्मीद कर रही है.

मतदान से पहले मणिपुर सीएम ने की पूजा

जान लें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मतदान करने से पहले इंफाल में अपने आवास पर पूजा की.

38 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने मणिपुर के 38 विधान सभा क्षेत्रों में मोर्चा संभाला है और चुनावी ड्यूटी में 9,895 मतदान कर्मी लगे हैं. पहले चरण में 1,721 पोलिंग बूथों पर मतदान किया जा रहा है. मणिपुर विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 6,29,276 महिला मतदाताओं सहित 12,22,713 वोटर मतदान करेंगे.

बता दें कि दो महीने से अधिक लंबे समय तक चले प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सुप्रीमो कोनराड के संगमा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्य सभा सदस्य जयराम रमेश ने अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए हिस्सा लिया.

मणिपुर विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने रविवार रात को, वानगोई एसी से अपने उम्मीदवार सलाम जय सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया. पार्टी ने अनुशासनात्मक आधार पर ये कार्रवाई की. मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष टी मांगीबाबू सिंह ने इस संबंध में एक आदेश पारित किया. आदेश के अनुसार, सलाम जय सिंह को पार्टी के अनुशासन के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया.

Back to top button