16 साल के लड़के को पहले पिलर से बांधा और फिर जला दिया जिन्दा

इस मामले में पंजाब के मनसा में एक 16 साल के लड़के को पिलर से बांधने के बाद जिंदा जला दिया गया है. जी हाँ, वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस ने बीते कल यानी रविवार को दी है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़के की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी दलित समुदाय से थे. इस मामले को बीते शनिवार का बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार लड़के का शव बीते रविवार को बरामद किया गया है और इस मामले में मनसा सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुखजीत सिंह का कहना है, ”हमारी जांच के अनुसार, जसप्रीत सिंह को पहले रस्सियों की सहायता से पिलर से बांधा गया था, उसे जलाने से पहले उसपर पेट्रोल डाला गया था.” इस मामले में जसप्रीत की मौत मौके पर ही हो गई और एसएसपी मनसा नरिंद्र भारगव ने तीन आरोपियों- जशन सिंह, गुरप्रीत सिंह और राजू सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस मामले में बात करते हुए एसएचओ ने बताया, ‘जसप्रीत का बड़ा भाई कुलविंदर सिंह करीब ढाई साल पहले जशन सिंह की बहन राजो कौर के साथ घर से भाग गया था. दोनों ने फिर शादी कर ली. ये दंपति शहर से 30 किमी की दूरी पर रहता है और शादी के बाद से कभी अपने घर नहीं लौटा. इनका एक साल का एक बेटा भी है. जशन के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, जसप्रीत इसे लेकर जशन और उसके परिवार को ताना मारा करता था और कहता था कि जल्द ही उसका भाई उन लोगों के साथ रहने लगेगा.’

वहीं इस मामले को जानने वाले सूत्रों का कहना है कि, ”लड़की के परिवार वाले शादी से नाखुश थे और उसे दोबारा घर आने से साफ मना कर दिया था.” वहीं परिवार का कहना है कि जसप्रीत के बर्ताव के कारण ही उसके साथ ऐसा हुआ है. इस मामले में दलित संगठन जमीन प्राप्ति संघर्ष समिती के अध्यक्ष मुकेश मलौड का कहना है, ‘हम तभी कदम बढ़ाते हैं जब अपराध या फिर भेदभाव निचली जातियों बनाम उच्च जातियों से संबंधित होता है. यह एक शर्मनाक कृत्य है और दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए.’

Back to top button