अब 15 हजार से कम पाने वाले कर्मचारियों को ‘मोदी सरकार’ देगी बड़ा तोहफा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एम्पलाई एनरोलमेंट कैंपेन और प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी। इस बाबत चैंबर भवन में 27 जनवरी को कार्यशाला हुई। इसमें कई व्यापारी मौजूद थे। संगठन के अफसरों ने बताया कि 15 हजार या उससे कम सैलरी पाने वाले नए कर्मचारियों का ईपीएफ में जमा होनेवाला 8.33 प्रतिशत पैसा भारत सरकार तीन साल तक देगी। उनका ईपीएफओ में पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिए।

अभी अभी: यूपी चुनाव से पहले अमित शाह ने युवाओं को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, 70 लाख लोगों…अब 15 हजार से कम पाने वाले कर्मचारियों को 'मोदी सरकार' देगी बड़ा तोहफा

चुनाव में ‘जुमलों का दिलचस्प दंगल’, देखिए किसने किसको धोया

इससे रोजगार देने वाले नियोक्ता को फायदा होगा। इस स्कीम का लाभ 31 मार्च तक उठाया जा सकता है। कपड़ा क्षेत्र से जुड़ी इकाईयों के लिए प्रोत्साहन 12 फीसदी तक का है। यह योजना तीन वर्षों के लिए मान्य होगी। भारत सरकार सभी पात्रता रखने वाली इकाईयों के नए कर्मचारियों पर 8.33 प्रतिशत की दर से ईपीएस प्रोत्साहन देगी। योजना के तहत केवल 20 नए कर्मचारियों के लिए ही नियोक्ता प्रोत्साहन के लिए आवेदन कर सकता है।

एम्पलोई एनरोलमेंट एमनेस्टी स्कीम के तहत ऐसे नियोक्ता, जिन्होंने एक अप्रैल 2009 के बाद से अपने कर्मचारियों का पीएफ किसी कारणवश न जमा कराया हो, वे इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च है। मौके पर संगठन की आयुक्त एसके संगमा, अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, रंजीत गाडोदिया,सोनी मेहता, किशोर मंत्री, मनीष सर्राफ, प्रमोद सारस्वत समेत अन्य मौजूद थे।

 
 
 
Back to top button