अभी अभी: यूपी चुनाव से पहले अमित शाह ने युवाओं को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, 70 लाख लोगों…

लखनऊ : लखनऊ में अमित शाह बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर रहे हैं।

बीजेपी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें…

– बीजेपी के घोषणा का पत्र का नाम है ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’

– घोषणापत्र का टैगलाइन- गुंडामुक्त उत्तर प्रदेश, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश

– बीजेपी ने जारी किया 9 मुद्दों का घोषणा पत्र

– बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे

– जब तक यूपी में हमारी सरकार नहीं बनेगी तब तक यूपी का विकास नहीं हो सकता

– अगर यूपी का साथ न होता तो केंद्र में हमारी सरकार नहीं बन पाती

– यूपी के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी है

– हमने कभी जाति और परिवार की राजनीति नहीं की

– हमने हमेशा सिद्धांतों और विकास की राजनीति की है

– नोटबंदी के बाद यह चुनाव होने जा रहा है, हमें भरोसा है कि यूपी की जनता मोदी जी को पूर्ण बहुमत देगी

– हमारी सरकार किसानों का कर्जा माफ करेगी

– किसानों को देने वाले लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा

– केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करती यूपी सरकार

– सरकार बनने के डेढ़ महीने के बाद ही पुलिस के डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

– यूपी में सरकार बनी तो अवैध कत्लखाने बंद किये जाएंगे और यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा

– यूपी में हमारी सरकार बनी तो अगले पांच साल में श्वेत क्रांति लाने के लिए डेयरी विकास फंड की स्थापना की जाएगी

– सरकार बनने के 45 दिनों के अंदर ही सभी फरार अपराधियों को जेल के अंदर डाल दिया जाएगा

– भूमाफिया, खनन माफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई

– अगले पांच साल में हम यूपी में 70 लाख रोजगार और स्वरोजगार पैदा करने का वादा करते हैं

– सभी लड़कियों को ग्रैजुएशन तक मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी

– लड़कों को 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी

– शिक्षामित्रों को पक्का रोजगार मिलेगा

– मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी देंगे

– ग्रेड 3, 4 की नौकरियों में इंटरव्यू नहीं होगा

– हम पांच साल में यूपी को 24 घंटा बिजली पहुंचाने का वचन देते हैं

– अगले पांच सालों में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड़ का फंड स्थापित किया जाएगा

– कानपुर, इटावा, गोरखपुर में मेट्रो लाएंगे

– 70 लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे
– 90 %नौकरी यू पी के ही युवा को मिलेगा
– लैपटॉप जाती और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि सभी को,एक साल 1 जी बी नेट सुविधा होगी
– 19 नए वुश्वविद्यालय बनेंगे
– सरकार के गठन के 3 महीने बाद शिक्षा मित्रों की समस्या का समाधान करेंगे

– गरीब कल्याण कार्ड दिया जायेगा,इसी आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी

Back to top button