15 जून दिन गुरुवार का पञ्चांग: जानिए आज किस पर कृपा करेंगे भगवान भिष्णु

आज का पञ्चांग

।आप सबका मंगल हो 15 जून दिन गुरुवार।

15 जून दिन गुरुवार का पञ्चांग: जानिए आज किस पर कृपा करेंगे भगवान भिष्णु ऋतु-ग्रीष्म
माह-आषाढ़
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:13
सूर्यास्त:-06:47
राहू काल(अशुभ समय)दोपहर
01:30से 03:00बजे तक
तिथि:-षष्ठी
पक्ष:-कृष्ण
दिशाशूल-दक्षिण

।।आज का राशिफल।।

(चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, कू, अ )

मेष( Aries): कल्पना की दुनिया में डूबकर आज का सारा दिन व्यर्थ में बर्बाद कर सकते हैं। बेहतर होगा यथार्थ में रहकर कार्य करें। आज कुछ अच्छे अवसर मिल सकते है| आज के दिन कि सफलता के लिये अनाथाश्रम मे दवाइओ का दान करे।

सुझाव:-आज आप मूली का दान किसी गरीब को करें लाभ होगा।
शुभरंग:-लाल

( व, वी, वू, वे, वो, ओ, उ, ए, इ )

वृष(Taurus): आज किसी काम में हाथ डालने के पहले यह देख लें कि उसके लिए आपको क्या करना होगा और आखिरी में उससे लाभ क्या होगा। आज अपने किसी व्यवहार में अति न करें, संतुलन बनाये रखें। आज के दिन कि सफलता के लिये चावल मूंग का दान करे।

सुझाव:- आज आप काले उड़द का दान किसी विप्र को करें आपका मंगल होगा।
शुभरंग:-दूधिया

(क, की, कू, के, को, घ, हा, छ )

मिथुन(Gemini): आज छोटी-छोटी बातें कलह का कारण बन सकती हैं। जितना संभव हो इन सब बातों से खुद को अलग रखें।अपने मन में कोई बात रखने से किसी भी बात या झगडे का हल नहीं होगा। आज के दिन की सफलता के लिए तुलसी जी मे जल का अर्ध्य दे और परिक्रमा करे

सुझाव:- आज आप मीठे दूध का दान करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-क्रीम

( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )

कर्क(Cancer): आज परिस्थिति जैसा आपने सोचा था वैसी नहीं होगी। अपने तनाव को कम करें और ईश्वर पर भरोसा रखें । आपको आपकी मेहनत और ईमानदारी का फल ज़रूर मिलेगा।आज के दिन कि सफलता के लिये हनुमान चालीसा का सरसो के तेल का दीप जला कर पाठ करे

सुझाव:- आज आप ऋतु फल आम का दान बच्चों को करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-सुनहला

( म, मी, मू, में, मो, टा, टि, टू, टे )

सिंह(Leo): आज अपने कामों में ईमानदारी रखें ।आज दूसरों की बातों में न आयें, अपनी सोच और समझ से भी काम लें|। अनावश्यक चिड़चिड़ापन आपका दिन खराब कर सकता है।आज के दिन की सफलता के लिए छोटो बच्चो को अमरुद के फल का दान करे ।

सुझाव:- आज आप गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत्र का पाठ करें उत्तम होगा।
शुभरंग:- केसरिया

(प, पी, पू, पे, पो, ष, म, टो, ठ )

कन्या(Virgo): आप अपने दायरे से बाहर निकलने की कोशिश जरूर करें, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के प्रति सावधान भी रहें। सोच समझ कर ध्यान से की गयी तैयारी आपके लिए फलदायक रहेगी। आज के दिन की सफलता के लिए मंदिर मे मटके का दान करे ।

सुझाव:-आज आप मीठी रोटी काले कुत्ते को खिलाएं लाभ होगा।
शुभरंग:- नारंगी

(रा, री, रु ,रे, रो, ता, ती ,तू, ते, तो )

तुला(Libra): आज भविष्य की चिंता आपके आज को बोझिल बना सकती है। सतर्क रहें और वर्तमान में खुद को केंद्रित करें। अपना व्यवहार सहयोगात्मक और विनम्र बनाए रखें। आज के दिन की सफलता के लिए हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे

सुझाव:- आज आप हरी घास गाय को क़िलावें लाभ होगा।
शुभरंग:-धानी

(न, नी, नू, ने, नो, तो, या, यी, यू )

वृश्चिक(Scorpio): आज महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए चिंता न करके उन्हें समय पर छोड़ दें। आपके चिंता करने से उनका हल नहीं निकलेगा। यदि किसी की बात को लेकर कुछ समय से आप तनाव में हैं तो यह समय उस बात को पीछे छोड़ कर वर्तमान में जीने का है। आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को दाना खिलाये

सुझाव:-आज आप कबूतरों को दाना डालें उत्तम होगा।
शुभरंग:- बैगनी

( ये,यो, भ,भी, भू, ध, फ़, ढ, भे )

धनु(Sagittarius):आज समय प्रबंधन से आप कई रुके हुए काम कर सकते हैं। कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढायें और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।आज के दिन की सफलता के लिए प्रातः गायत्री मन्त्र का जाप करके दिन की शुरुआत करे |

सुझाव:- आज आप पक्षियों को जल पिलाएं आपका मंगल होगा।
शुभरंग:- फिरोजी

(भे, भो, जा, जी, जू ,जे , जो ,खू, खे, खो,खी)

मकर(Capricorn): आज अपने काम को लेकर कोई चिंता न करें और न ही किसी की निंदा से प्रभावित हों। किसी से कोई बड़ा वादा आज न करें।लेनदेन मे सावधानी रखे । आज के दिन की सफलता के लिए पितरो की आरधना करके दिन की शुरुआत करे

सुझाव:-आज आप किसी मंदिर में दीप दान करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-मटमैला

( सा, सी, शू, से,सो, गा, गे, गो, दा )

कुंभ(Aquarius): आज अपने विचारों में स्थिरता लाने का प्रयास करें।अपने आप पर भरोसा रखें। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। विवाद से बचे । आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिला कर दिन की शुरुवात करे ।

सुझाव:-आज आप नीले वस्र दान करें आपका मंगल होगा।
शुभ रंग:- नीला

(दे, दो, दी, दू, चा, ची, थ,झ )

मीन(Pisces): आज नौकरीपेशा लोग और बिजनेस वालों के लिए अच्छा दिन है। जीवन के लक्ष्यों और अपनी महत्वाकांक्षाओं के प्रति सावधान रहें ।आज अकारण की चर्चा और कानाफूसी से दूर रहें। आज के दिन की सफलता के लिए गुड़ खा कर घर से निकले ।

सुझाव:- आज आप दही का दान मंदिर में करेंआपका मंगल होगा।
शुभरंग:-गुलाबी

●आज के दिन का विशेष महत्व●

1 आज आषाढ़ माह कृष्णपक्ष षष्ठी तिथि है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

सिय सोभा नहि जाइ बखानी।
जगदम्बिका रूप गन खानी।।

अर्थ:- गोस्वामी तुलसी दास जी कहते है कि श्री किशोरी जी की शोभा का बखान नही किया जा सकता है।ये सक्क्षात जगदम्बिका भवानी ही है।

◆इति शुभम ◆

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद।।
।।श्री अयोध्या धाम।।
।।श्री रामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद।।
संपर्क सूत्र:-9044741252

Back to top button